उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर में विराजे रामलला, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया साष्टांग प्रणाम, देखिए VIDEO - राम मंदिर उद्घाटन

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के राम मंदिर में पीएम मोदी ने विधिवत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन संपन्न कराया. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 1:47 PM IST

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजन का वीडियो.

अयोध्या: बरसों के इंतजार के बाद आज सोमवार को अभिजित मुहूर्त की पावन बेला में भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में विराजमान हो गए. पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूजन प्रक्रिया पूर्ण कराई. विधिवत पूजन संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया और फिर संतों से आशीर्वाद लिया.

राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे गर्भ ग्रह के अंदर पहुंचे. ठीक 12:20 से अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. आचार्य ने वैदिक विधि विधान के साथ प्रभु श्री राम की पूजा प्रारंभ कराई. प्रभु श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करते हुए उनकी आरती उतारी. इस दौरान गर्भ ग्रह के अंदर सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा, अनुष्ठान के मुख्य आचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित सहित अन्य आचार्य मौजूद रहे.

पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने अनुष्ठान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर अनुष्ठान को संपूर्ण कराया. इसके बाद सभी अतिथियों ने गर्भ ग्रह के अंदर ही प्रभु श्री राम की परिक्रमा की. पूजा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रभु श्री राम के सामने साष्टांग दंडवत हो गए. जमीन पर लेटकर उन्होंने प्रभु श्री राम को प्रणाम किया. पूजा संपन्न होने के बाद पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रसाद वितरित किया. इसी क्रम में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नारियल और प्रसाद वितरित किया.

क्रमवार सभी अतिथियों को अनुष्ठान के आचार्यों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया. पूजा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंत नृत्य गोपाल दास के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उनसे कुशलक्षेम पूछा. वही जगतगुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोने की अंगूठी भी पहनाई. इसके अलावा अन्य संतों ने प्रधानमंत्री को तुलसी की माला और श्री रामचरितमानस की प्रति भेंट की.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार देने वालों में तमाम विशेष आमंत्रित संत भी शामिल थे.

अनुष्ठान में शामिल अतिथियों को आचार्य ने पहनाई अंगूठीःअयोध्या में रामानंदी परंपरा के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशेष आमंत्रित सदस्यों और महंतों को उपहार देने की परंपरा है. इसी कड़ी में अनुष्ठान में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरसंघचालक मोहन भागवत सहित प्रमुख अतिथियों को जगतगुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने सोने की अंगूठी पहनकर उनका सम्मान किया. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने भी श्री राम पट्टिका सभी अतिथियों के गले में पहनाई.वही मंदिर परिसर के बाहर मौजूद विशेष गणमान्य अतिथि भी लगातार जय श्री राम का उद्घोष करते रहे. अनुष्ठान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़कर मंदिर के बाहर निकले और सभी अतिथियों को नमस्कार किया.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी के चेहरे पर मुस्कुराहट, मेहमानों से पूछ रहे-सब कुछ ठीक है या नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details