देहरादून:देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों की ऐलान कर दिया है. तारीखों के ऐलान के साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस में भगदड़ मच गई है. आए दिन उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. ताजा मामला बदरीनाथ विधानसभा का है. यहां से विधायक रहे राजेंद्र भंडारी ने अचानक ही कांग्रेस को झटका देते हुए दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिसके बाद उनके एक दिन पुराने बयान ही जमकर सुने-पढ़े जा रहे हैं.
बीजेपी का दामन थामने से पहले 16 मार्च 2024 को राजेंद्र भंडारी, गढ़वाल लोकसभा से कांग्रेस कैंडिडेड गणेश गोदियाल के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान राजेंद्र भंडारी ने जमकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान मंच से राजेंद्र भंडारी ने कहा था,'उनके बारे में चर्चा चल रही है कि वह बीजेपी में जा रहे हैं. अपने भाषण में राजेंद्र भंडारी ने जनता को सफाई देते हुए कहा जब तक जिएंगे कांग्रेस के साथ जिएंगे'.अपने इस आक्रामक भाषण के 20 घंटे बाद ही राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बीजेपी ज्वाइन कर ली. इस दौरान राजेंद्र भंडारी उन्ही कपड़ों में नजर आए जिसमें वो गणेश गोदियाल के पक्ष में वोटिंग के लिए अपील कर रहे थे. ऐसे में राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है. कोई राजेंद्र भंडारी के कपड़ों पर कमेंट कर रहा है तो कोई राजेंद्र की विचारधारा बदलने पर मजे ले रहा है.वहीं, कुछ मीमर्स राजेंद्र भंडारी की इस ज्वाइनिंग को बीजेपी की वॉशिंग मशीन से जोड़कर देख रहे हैं.
क्या था घटनाक्रम: 16 मार्च को गणेश गोदियाल के समर्थन में पौड़ी क्षेत्र में जनसभा हो रही थी. मंच पर पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक मनोज रावत लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल वर्तमान जिले और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा के बड़े छोटे नेता शामिल थे. बारी-बारी से हर कोई गणेश गोदियाल के समर्थन में जनता को संबोधित कर रहा था. इसी बीच पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के एकमात्र विधायक राजेंद्र भंडारी भी जनता को संबोधित किया. उन्होंने अपने चितपरिचित अंदाज में जनता से संवाद किया.
बीजेपी में जाने से चंद घंटे पहले कहे थे ये शब्द: प्रोटोकॉल के तहत राजेंद्र भंडारी बारी-बारी से तमाम कांग्रेस के नेताओं का नाम लेते हैं. आगे राजेंद्र भंडारी कहते हैं कि सामने बीजेपी है. बीजेपी इस वक्त धनबल से बेहद मजबूत है, लेकिन, हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हम दौड़ेंगे भागेंगे भूखे रहेंगे और कांग्रेस को जिताकर रहेंगे. अनिल बलूनी पर कटाक्ष करते हुए वह कहते हैं, 'कोई दिल्ली से आकर यहां पर चुनाव लड़ रहा है, तो कोई यही का व्यक्ति चुनाव मैदान में खड़ा है, ऐसे में आप सभी को यह देखना है कि कौन कैसा उम्मीदवार है'. कांग्रेस के समर्थन में जनता को संबोधित करने के बाद राजेंद्र भंडारी कहते हैं, 'कुछ दिनों से यह बातचीत चल रही है कि राजेंद्र भंडारी बीजेपी में जा रहा हैं. राजेंद्र भंडारी ही नहीं उसकी पत्नी भी बीजेपी में जा रही हैं. रोजाना सोशल मीडिया पर और इधर-उधर से यह खबरें आती रहती हैं, लेकिन मैं जनता को यह कह देना चाहता हूं कि मैं जब तक राजनीति में हूं और जब तक जिंदा हूं तब तक कांग्रेस में रहूंगा. मैंने आज तक कोई चोरी या घोटाला नहीं किया इसलिए मैं डरता नहीं हूं'. पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में इस संबोधन के बाद राजेंद्र भंडारी सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाते हैं.