जयपुर. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद आए परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को इस बार 14 सीटों पर जीत के साथ संतोष करना पड़ेगा. खास बात रही कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ऐतिहासिक मिथ को तोड़ते हुए स्पीकर रहते हुए जीत को कायम रखा है. इसके पहले या तो लोकसभा अध्यक्ष रहे सांसदों को टिकट नहीं मिली या फिर वे चुनाव हार गए थे.
इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और भूपेन्द्र यादव भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे, जबकि कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को बाड़मेर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जयपुर शहर से बीजेपी की मंजू शर्मा, राजसमंद से महिमा कुमारी, उदयपुर से मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पाली से पीपी चौधरी, जालोर से लुंबाराम चौधरी, झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र दुष्यंत सिंह, भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल और अजमेर से भागीरथ चौधरी ने जीत प्राप्त की है. इसके अलावा बेहद करीबी और रोचक मुकाबले में जयपुर ग्रामीण से राव राजेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के अनिल चौपड़ा को मात दी. वहीं, बाड़मेर-जैसलमेर से उम्मेदाराम व अलवर सीट से भूपेंद्र यादव ने जीत हासिल की है.
पढ़ें :बांसवाड़ा में अब राजकुमार का 'राज' , बोले- धनबल के आगे जनता ने भरोसा किया, उस पर खरा उतरेंगे - Lok Sabha Election 2024 Result
कांग्रेस का एक दशक बाद खुला खाता : राजस्थान में कांग्रेस ने एक दशक का सूखा खत्म किया और पार्टी ने पूर्वी राजस्थान में शानदार प्रदर्शन किया. यहां भरतपुर से संजना जाटव, धौलपुर से भजनलाल जाटव, टोंक से हरीश मीणा और दौसा से मुरारीलाल मीणा जीते. पश्चिमी राजस्थान की प्रमुख और प्रदेश की हॉट सीट बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत हासिल की. वहीं, शेखावाटी के झुंझुनू से बृजेन्द्र ओला और चूरू से राहुल कस्वाां जीते हैं. जबकि सीकर में गठबंधन को सीट मिली है. इसी तरह श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा ने जीत हासिल की. हालांकि, जालोर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत चुनाव हार गए. उन्हें पिछले चुनाव में जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत ने हराया था.
ठबंधन ने भी दिखाया कमाल : राजस्थान की 25 सीटों पर लड़ रहे इंडिया गठबंधन के तहत 22 सीटों पर जहां कांग्रेस ने मुकाबला किया, वहां उन्हें आठ सीटों पर जीत हासिल हुई. इसी तरह सीकर में माकपा के साथ हुए गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम जीते तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने नागौर में विजय प्राप्त की. वागड़ के आदिवासी अंचल में भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने भी जीत हासिल की है.