राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

मतदान केंद्र पर वीडियो बनाने से रोका तो युवकों ने पुलिस को पीटा - Rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Ruckus at Polling Booth in Jodhpur, जोधपुर में मतदान केंद्र पर वीडियो बनाने से रोकने पर युवकों ने पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.

Ruckus at Polling Booth in Jodhpur
Ruckus at Polling Booth in Jodhpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 2:40 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 3:00 PM IST

युवकों ने पुलिस को पीटा

जोधपुर.जिले के पाली संसदीय क्षेत्र में पीपाड़ कस्बे के एक मतदान केंद्र पर मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. घटनाक्रम में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.

वीडियो बनाने को लेकर हुआ विवाद : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया गया है. इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, मतदान केंद्र के अंदर और बाहर कुछ लोग वीडियो बना रहे थे. इन लोगों को वहां तैनात कांस्टेबल ने रोका था, जिसके चलते विवाद हो गया. इसके बाद युवकों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी. घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया.

इसे भी पढ़ें : जोधपुर में नए वोटर को मिला प्रमाण पत्र, अजब-गजब कहानी आई समने

ऐसा है जोधपुर का हाल :बता दें कि राजस्थान में शुक्रवार को 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. जोधपुर सीट पर भी दूसरे चरण के मतदान के तहत वोटिंग जारी है. इस दौरान जिले में कई रोचक नजारे भी देखने को मिले. कई जगह मतदाता की जगह कोई दूसरा वोट डाल गया. वहीं, पहली बार वोट डालने आए मतदाताओं को प्रमाण पत्र बांटा गया, जिसके पाकर वो खुश हुए. वोट देने आए कई लोगों से पौधरोपण भी करवाया जा रहा है. दूसरी ओर कुछ मतदान केन्द्रों में खामियां भी नजर आ रही हैं, जिससे मतदाता परेशान हो रहे हैं.

Last Updated : Apr 26, 2024, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details