जोधपुर.जिले के पाली संसदीय क्षेत्र में पीपाड़ कस्बे के एक मतदान केंद्र पर मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. घटनाक्रम में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.
वीडियो बनाने को लेकर हुआ विवाद : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया गया है. इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, मतदान केंद्र के अंदर और बाहर कुछ लोग वीडियो बना रहे थे. इन लोगों को वहां तैनात कांस्टेबल ने रोका था, जिसके चलते विवाद हो गया. इसके बाद युवकों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी. घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया.