राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती, 2014 से पहले वाले देश के हालात अब जनता नहीं चाहती : पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत रविवार को जालोर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती. इसलिए देश को कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए.

PM Modi in Rajasthan
PM Modi in Rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 5:42 PM IST

पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना...

जालोर.लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर राजस्थान से भाजपा के प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीनमाल के 72 जिनालय के पास विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन को अवसरवादी करार देते हुए जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश का युवा गुस्से में हैं. वो कांग्रेस का मुंह देखना पसंद नहीं करता है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान के पहले चरण मतदान में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सजा दी है. अब इस चुनावों में भी जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी. कांग्रेस कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती, इसलिए देश को कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. 2014 से पहले जो देश के हालात थे, वैसे हालात अब जनता नहीं चाहती है.

पढ़ें :खेल और फिल्म स्टार के दौरों पर बोले निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी, 5 साल के हिसाब की जगह शुरू कर दिया मनोरंजन

देश को लूटने के लिए लड़ेंगे :उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सरकार रिमोट से चला करती थी. प्रधानमंत्री से कोई नहीं पूछता था, लेकिन अब वक्त बदल गया है. आम जनता को कांग्रेस ने गैस, बैंक खाता, पानी सहित अन्य छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया है.

आज कांग्रेस की हालत खराब है. कभी कांग्रेस पार्टी के 400 सांसद थे, आज वो पार्टी मात्र 300 सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ पा रही है. अब देशभर में कांग्रेस के ऐसे हालात हो गए हैं कि इनको प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो अभी आपस में लड़ रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद तो देश को लूटने के लिए लड़ेंगे.

नर्मदा प्रोजेक्ट को कांग्रेस ने लटकाए रखा :उन्होंने आरोप लगाया किगुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध का पंडित नेहरू ने शिलान्यास किया था, फिर कांग्रेस ने इसे लटकाए रखा. मैंने आकर उसे पूरा किया. मैं मुख्यमंत्री था तब मुझे मनमोहन सिंह सरकार के सामने उपवास पर बैठना पड़ा था. इस दौरान वहां 'सुजलाम सुफलाम' योजना बनाई थी. हमारे प्रयासों से आज नर्मदा का पानी बाड़मेर और जालोर जिले के डेढ़ हजार गांवों तक पहुंचा है. इससे इस क्षेत्र में खुशहाली हैं. इस क्षेत्र के लोगों को पानी पीने के साथ सिंचाई के लिए मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details