एक बार फिर कांग्रेस पर बरसे मोदी... टोंक. राजस्थान में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है. दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं के बयानों में भी तल्खी आ गई है. बीजेपी अब सीधा कांग्रेस को तुष्टिकरण के मुद्दे पर घेरने की रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में हनुमान चालीसा पढ़ने पर एक दुकानदार को मार-मार कर लहूलुहान कर दिया गया.
मोदी न आगे कहा कि कांग्रेस सरकार में एससी-एसटी के आरक्षण में कटौती कर मुस्लिम समाज को देने की कोशिश हुई. राजस्थान में कांग्रेस सरकार में रामनवमी पर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बाद मोदी ने कहा कि देश में आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा, ये मोदी की गारंटी है. कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति की रही है, वो दलित-आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम करके मुसलमानों को देना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा.
दलितों के हक पर डाका : पीएम मोदी ने पहले तो सभी को राम-राम सा के साथ सम्बोधित किया. इसके बाद सभी धार्मिक स्थलों के नाम के साथ सम्बोधन की शुरुआत की. मोदी ने टोंक-सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में वोट की अपील की. इसके कुछ देर बाद ही पीएम मोदी अपने भाषण में हमलावर हो गए. मोदी ने अपने दो दिन पहले बांसवाड़ा में मुस्लिम समाज को लेकर दिए बयां का हवाला देते हुए कहा कि मेरे उस भाषण से कांग्रेस को मिर्ची लगी है, लेकिन सच तो सच होता है.
साल 2004 में कांग्रेस ने सबसे पहले आंध्र प्रदेश में एससी-एसटी के आरक्षण में कमी करके मुसलमानों को रिजर्वेशन देने की कोशिश की. यह एक पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे बाद में पूरे देश में लागू करने की प्लानिंग थी, लेकिन मंसूबे कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद 2011 में फिर से देश में इसे लागू करने की कोशिश हुई. कानूनी अड़चन ने उन्हें रोक दिया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की परवाह नहीं की, लेकिन हमने ऐसा नहीं होने दिया.
यहां भी देखें :टोंक के उनियारा से पीएम मोदी की चुनावी सभा LIVE - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
मोदी ने कहा कि यदि 2014 के बाद भी कांग्रेस होती तो सरहद पर सैनिकों के सिर काटे जा रहे होते और बम ब्लास्ट हो रहे होते. कांग्रेस राज में तो हनुमान चालीसा पढ़ना भी गुनाह हो गया है. रामनवमी जुलुस निकालना भी अपराध था. पीएम मोदी ने आम आवाम से आह्वान किया कि जब भी कांग्रेस के नेता वोट मांगने आए तो उसने सवाल करें और पूछें कि क्या कांग्रेस अब देश की जनता को वादा करेगी कि वो उस आरक्षण को मुसलमानों में नहीं बांटेगी ? मोदी संविधान को समझता है, बाबा साहब अंबेडकर की पूजा करने वाला व्यक्ति है. कांग्रेस और इंडी अलायंस जब सत्ता में था तो ये लोग दलितों और पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करके वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए उनकी खास जमात को अलग से आरक्षण देना चाहते थे. जबकि संविधान इसके खिलाफ है. आरक्षण का हक बाबा साहेब ने दलित, आदिवासी और पिछड़ों को दिया.
सीएम की तारीफ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भजनलाल सरकार बनी है, तब से अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है. पहले यहां पर अपराधियों का आतंक था, लेकिन जब से भजनलाला सरकार ने काम संभाला है, तब से अपराधी मुंह छिपाते घूम रहे हैं. मोदी ने कहा कि अभी तो सरकार बनी है, अभी सरकार का टॉप गियर में आना बाकी है. देखते जाइए, आगे भजनलाल सरकार किस तरह से भ्रष्टाचारियों और अपराधियों पर अंकुश लगती है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने टोंक-सवाई माधोपुर भाजपा प्रत्याशी सुखबीर जौनपुरिया की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जौनपुरिया जहां भी पहुंचते हैं, वहां पर वह जान फूंक देते हैं. ऐसे प्रत्याशी को एक बार फिर जीताकर संसद में भेजने की जिम्मेदारी आप सबकी है.