जयपुर. लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण में प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत जनता ने ईवीएम में बंद कर दिया है. पहले चरण की सभी सीटों पर मतदान पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ. पहले चरण में 57.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, अब तक के आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक मतदान गंगानगर लोकसभा सीट पर हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर सीट पर हुआ है. नागौर, चूरू में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा है.
प्रथम चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर लोकसभा सीट के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. मतदान का समय शाम को 6 बजे समाप्त होने के बाद भी अधिकतर लोकसभा सीटों के कई बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगी रही. ऐसे में मतदान समाप्त होने से पहले जो मतदाता कतार में लग गए, उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया है. प्रदेश की सभी 12 सीटों पर पूरे दिन उत्साह से चले मतदान के बीच जनता ने 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है. सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. सभी सीटों के परिणाम 4 जून को मतगणना में जारी होंगे.
दिन में यूं चढ़ता रहा मतदान का पारा : राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान का पारा पोलिंग शुरू होने के साथ ही लगातार चढ़ता रहा. तेज गर्मी के बीच भी सभी सीटों पर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती दो घंटे में प्रदेश में 10.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, सुबह 11 बजे 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे 33.73 और 3 बजे 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, शाम को 5 बजे तक प्रदेश में 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ. 5 बजे मतदान के आंकड़ों के मुताबिक गंगानगर में 60.39 प्रतिशत, बीकानेर में 48.87, चूरु में 56.52, झुंझुनू में 44.97 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, सीकर में 48.85, जयपुर ग्रामीण में 48.67 प्रतिश, जयपुर शहर में 56.57, अलवर में 53.31, भरतपुर में 45.48 प्रतिशत और करौली-धौलपुर में 42.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, दौसा लोकसभा सीट पर 45.63 व नागौर में 49.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. 12 लोकसभा सीटों में सर्वाधिक मतदान गंगानगर में 60.29 प्रतिशत हुआ है, वहीं, सबसे कम करौली-धौलपुर में 42.53 प्रतिशत मतदान हुआ है.
नेताओं से लेकर आमजन में दिखा उत्साह : प्रदेश में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान का उत्साह हर किसी में नजर आया. सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर आमजन तक पूरे उत्साह से मतदान केंद्र पर पहुंचे. जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा ने पत्नी संग मतदान किया. वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई नेता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लाइन में लगे और मतदान किया. इसी प्रकार आम मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला. मतदान केंद्रों पर युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ मतदान किया.
नागौर, चूरू में दो गुट भिड़े : राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाएं भी देखने को मिली हैं. नागौर में आरएलपी और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता तेजपाल मिर्धा पत्थर लगने से घायल हो गए. वहीं, चूरू में बोगस वोट डालने से रोकने पर पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ने का मामला सामने आया है.
कई जगह मतदान का हुआ बहिष्कार : राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के दौरान कई जगह मतदान के बहिष्कार की खबरें भी सामने आई हैं. हालांकि, कुछ जगह समझाइश के बाद ग्रामीणों ने मतदान किया है. सुबह भरतपुर के दो गांवों में मतदान के बहिष्कार की खबर आई थी, जहां समझाइश के बाद ग्रामीणों ने मतदान किया. वहीं, धौलपुर में सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया, वहां भी अधिकारी समझाइश करते रहे. इसी प्रकार झुंझुनू के पिलानी की बनगोठड़ी कला में पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया था. यहां शाम को 5 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा. वहीं, जयपुर ग्रामीण के बस्सी स्थित पालावाला जाटान में भी एक भी वोट नहीं पड़ा. ग्रामीणों ने 10वीं बार मतदान का बहिष्कार किया. यहां मतदान केंद्र पर दिनभर मतदानकर्मी वोटरों का इंतजार करते रहे. ग्रामीणों ने कहा जब तक हमारी मांग नही मानेंगे तब तक मतदान नहीं करेंगे.