राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बड़ी खबर : आरसीए अध्यक्ष पद से वैभव गहलोत ने दिया इस्तीफा, भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - वैभव गहलोत

राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी. अपने मैसेज में गहलोत ने आरसीए के दफ्तर पर की गई तालेबंदी को गैर वाजिब और जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया.

Vaibhav Gehlot Resigns
वैभव गहलोत ने दिया इस्तीफा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 2:10 PM IST

जयपुर. RCA में पड़ रहे खतरों के बादल अभी छटे भी नहीं थे कि अब राजस्थान खेल जगत के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. आने वाले आईपीएल मैचों में राजस्थान को परेशानी ना हो इसके लिए वो स्वेच्छा से इस्तीफा देने जा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि वो वर्ष 2019 में राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित हुए थे, जिसके बाद से उन्होंने कई कार्य किए. साल 2017 में सीपी जोशी के RCA अध्यक्ष बनने से पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान RCA में दयनीय हालात थे. BCCI की ओर से RCA पर प्रतिबंध तक लगा दिया गया था, जिसके कारण यहां ना क्रिकेट मैच हो सकते थे और ना ही राजस्थान की क्रिकेट टीम किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकती थी. सीपी जोशी और मैंने BCCI के स्तर पर प्रयास कर जयपुर में पहले अंतरराष्ट्रीय फिर IPL मैच आयोजित करवाने की स्वीकृति ली और यहां दोनों प्रकार के मैच सफलतापूर्वक आयोजित किए गए. राजस्थान की प्रतिभाओं को खेलने के अधिक मौके मिल सकें, इसलिए राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) का आयोजन किया गया, जिसके मैच जयपुर और जोधपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए.

इसे भी पढ़ें-एमओयू खत्म हुआ, 38 करोड़ का बकाया भी नहीं चुकाया, आरसीए को दी गई संपत्तियों पर खेल परिषद ने लिया कब्जा

उन्होंने कहा कि राजस्थान में क्रिकेट केवल जयपुर शहर तक ही सीमित ना रहे, इसलिए राजस्थान सरकार के साथ सामंजस्य कर जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम करवाया गया और वहां RPL मैच आयोजित किए गए. उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए क्रिकेट स्टेडियम बनाने का काम शुरू किया गया. RCA के पास अपना कोई स्टेडियम नहीं है. RCA राजस्थान सरकार के साथ करार कर SMS स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित कर रहा था. RCA के पास अपना स्टेडियम हो, इसके लिए जयपुर-दिल्ली रोड पर वेदांता समूह के साथ मिलकर एक नए स्टेडियम का निर्माण शुरू किया गया, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा. मेरे प्रयासों से वेदांता ने 300 करोड़ रुपये इस स्टेडियम के लिए दिए, जिसमें से 60 करोड़ रुपए निर्माण कार्य में लग चुके हैं. इससे जयपुर के आसपास एक नई क्रिकेट इकॉनमी भी बनेगी और खेल के साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-RCA नहीं, अबकी IPL की मेजबानी करेगा राजस्थान क्रीड़ा परिषद!

भजनलाल सरकार पर आरोप : उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार बदलने के बाद से RCA के साथ एक द्वेष भावना से कार्रवाई करना शुरू किया गया. जल्दबाजी में RCA के दफ्तर की तालेबंदी तक कर दी गई. अब मुझे लक्ष्य करके राजस्थान क्रिकेट संघ में अविश्वास का माहौल बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इससे प्रदेश में क्रिकेट का जो सकारात्मक माहौल बना है, उसके खराब होने का भी अंदेशा हो गया है. ऐसे में मेरे लिए यह असहनीय है कि राज्य में IPL के मैचों पर कोई संकट आए और क्रिकेट को नुकसान हो. इसलिए प्रदेश की क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों को इस स्थिति से बचाने के लिए मैं राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से स्वेच्छा से इस्तीफा देता हूं.

उन्होंने कहा कि अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश भी कर दिया गया है. इस संबंध में मुझे इतना कहना है कि RCA के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य ने मुझसे चर्चा नहीं की और ना ही किसी मुद्दे पर असहमति व्यक्त की है. अन्यथा मैं तो पहले ही अपना इस्तीफा दे चुका होता. मेरे लिए पद नहीं राज्य की क्रिकेट व क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य महत्वपूर्ण है और इस पर कभी आंच नहीं आने दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details