राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बंगाल में दीदी को घेरेंगे भजनलाल सरकार के ये मंत्री, जानें क्या है भाजपा की सियासी रणनीति - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha election 2024, भाजपा की चुनावी अभियान को धार देने के लिए बुधवार को भजनलाल सरकार के मंत्री पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए. इसमें मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गौतम दक शामिल हैं. साथ ही संगठन के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी और वासुदेव चावला के अलावा अन्य कई वरिष्ठ नेताओं को बंगाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Lok Sabha election 2024
Lok Sabha election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 11:07 AM IST

जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. यहां शुरुआत की दो चरणों में ही सभी 25 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. ऐसे में अब राज्य के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को भाजपा दूसरे राज्यों में सक्रिय कर रही है, ताकि वहां पार्टी के पक्ष में बेहतर माहौल बनाया जा सके. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित अन्य मंत्रियों व प्रदेश भाजपा संगठन के नेताओं को अलग-अलग राज्यों में प्रचार की कमान सौंपी है. इसी कड़ी में बुधवार को भजनलाल सरकार के मंत्री और संगठन के नेता बंगाल के लिए रवाना हुए.

एक दर्जन नेता रवाना :भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गौतम दक, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, भूपेन्द्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, राजेन्द्र शर्मा और राजेश कुमार सांगानेर एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए. प्रवास के दौरान ये सभी पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभाओं और रैलियों में शामिल होंगे. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को पश्चिम बंगाल की जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. बंगाल में चुनाव संपन्न होने तक इन नेताओं के पास चुनाव प्रचार की बागडोर होगी.

इसे भी पढ़ें -पीएम मोदी के गढ़ सहित इन 3 राज्यों में कांग्रेस के चुनावी अभियान को धार देंगे गहलोत, डोटासरा भी इन प्रदेशों में करेंगे प्रचार - Lok Sabha Election 2024

प्रवासी राजस्थानियों पर फोकस :बता दें कि राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान होने के बाद अब भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के मंत्री व नेताओं को दूसरे राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में राज्य के 150 से अधिक भाजपा के नेता दूसरे राज्यों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे. इसमें खास तौर पर प्रवासी मतदाताओं को साधने की रणनीति के तौर पर भाजपा आलाकमान ने राजस्थान के नेताओं को दक्षिण भारत की जिम्मेदारी दी है. दरअसल, दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में बड़ी तादाद में राजस्थान के लोग सालों से व्यापार करते आ रहे हैं. साथ ही सभी वहां के मतदाता बन चुके हैं. ऐसे में मारवाड़ी वोटरों को साधने के लिए राज्य के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को उन राज्यों में लगाया गया है, जो वहां जनसभा, जनसंवाद औक सामाजिक बैठकों व सम्मेलनों के जरिए प्रवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details