जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. यहां शुरुआत की दो चरणों में ही सभी 25 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. ऐसे में अब राज्य के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को भाजपा दूसरे राज्यों में सक्रिय कर रही है, ताकि वहां पार्टी के पक्ष में बेहतर माहौल बनाया जा सके. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित अन्य मंत्रियों व प्रदेश भाजपा संगठन के नेताओं को अलग-अलग राज्यों में प्रचार की कमान सौंपी है. इसी कड़ी में बुधवार को भजनलाल सरकार के मंत्री और संगठन के नेता बंगाल के लिए रवाना हुए.
एक दर्जन नेता रवाना :भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि राज्य सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गौतम दक, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, भूपेन्द्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, राजेन्द्र शर्मा और राजेश कुमार सांगानेर एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए. प्रवास के दौरान ये सभी पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभाओं और रैलियों में शामिल होंगे. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को पश्चिम बंगाल की जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. बंगाल में चुनाव संपन्न होने तक इन नेताओं के पास चुनाव प्रचार की बागडोर होगी.