टावर पर चढ़ा युवक, मोदी-योगी से बात करवाने की मांग (ETV Bharat Anupgarh) अनूपगढ़. जिले की रावला मंडी में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक व्यक्ति बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी से बात करवाने की मांग पर अड़ा हुआ था. हाईटेंशन लाइट के टावर पर चढ़ा व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.
तहसीलदार सपना सोनी ने बताया कि शाम को यह व्यक्ति 33 केवी की हाईटेंशन लाइट के टावर पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रावला प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर तहसीलदार सपना सोनी, एसएचओ बलवंत राम टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तहसीलदार सपना सोनी ने बताया कि यह व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करवाने की मांग कर रहा था. तहसीलदार ने बताया कि टावर पर चढ़े व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि यह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. व्यक्ति के टावर पर चढ़े होने की सूचना फैलने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
इसे भी पढ़ें- भीषण गर्मी में 6 घंटे तक मोबाइल टॉवर पर चढ़ रहा मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति - Man CLIMBED MOBILE TOWER
मानसिक विक्षिप्त है व्यक्ति : रावला थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर टावर पर चढ़े व्यक्ति ताराचंद से बात करने का प्रयास किया गया, तो उसने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करना चाहता थे. तहसीलदार सपना सोनी ने बताया कि काफी समझाइस के बाद जब यह व्यक्ति नीचे नहीं उतरा, तो सिविल डिफेंस के सदस्यों को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने टावर पर चढ़कर रस्से से बांधकर इस व्यक्ति को नीचे उतार लिया.
उन्होंने बताया कि टावर की ऊंचाई लगभग 80 से 90 फीट है. ताराचंद 50 फीट की ऊंचाई पर बैठा था. मौके पर पहुंचे ताराचंद के परिजनों ने बताया कि वह पहले नशा करने का आदी था, लेकिन कुछ समय से वह नशा छोड़ चुका है. इस कारण से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है.