रायसेन।लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. तीसरे चरण के लिए वोट डालने की तारीख 7 मई भी नजदीक आ रही है, ऐसे में सभी प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा प्रचार में जुटे हैं. गुरुवार की रात विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान लोकसभा सीट की मंडीदीप भोजपुर विधानसभा में प्रचार करते हुए आमसभा कर रहे थे. इस दौरान रात के 10 बज रहे थे और यहां मौजूद थाना प्रभारी ने आचार संहिता का हवाला देकर 10 बजे प्रचार बंद करने को लेकर साउंड बंद करवा दिया. इसी बात को लेकर सभा में मौजूद क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को धमकाते हुए कहा कि ऐसी जगह फिकवाउंगा कि...सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और अब इसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत भी की है.
टीआई ने करवाया शिवराज का माइक बंद
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. वे गुरूवार रात मंडीदीप के सतलापुर इलाके में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. शिवराज सभा को मंच से संबोधित कर रहे थे इसी बीच माइक से आवाज आना बंद हो गई, स्थानीय थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आचार संहिता का हवाला देकर माइक बंद करवा दिया. माइक बंद होते ही शिवराज सिंह नाराज हो उठे, उन्होंने कहा कि तुमने माइक कैसे बंद कर दिया, इसे चालू करो. उधर बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा तो भड़क उठे उन्होंने कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई माइक बंद करने की. थाना प्रभारी ने कहा कि रात 10 बज चुके हैं लेकिन विधायक ने अपनी घड़ी दिखाते हुए कहा कि मेरी घड़ी में 10 मिनिट कम हैं, आपा खोते हुए उन्होंने कहा कि तुम्हें ऐसी जगह फिकवाऊंगा कि याद रखोगे.
ये भी पढ़ें: |