दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे ने स्टेशनों पर हेल्थ चेकअप के लिए स्मार्ट कियोस्क इंस्टॉल किए - AUTOMATIC HEALTH CHECKUP

उत्तर पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के चेकअप किए जा रहे हैं. इसके लिए स्टोशनों पर स्मार्ट कियोस्क लगाए गए हैं.

Railways installs Automatic Health Checkup kiosks at stations
रेलवे ने स्टेशनों पर हेल्थ चेकअप के लिए स्मार्ट कियोस्क इंस्टॉल किए (PEXELS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2025, 7:29 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को तत्काल स्वास्थ्य जांच और रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कुछ ऑटोमैटिक स्मार्ट कियोस्क लगाए गए हैं, जहां एडवांस पर्सनल टेस्ट रिपोर्ट यात्रियों के वॉट्सऐप नंबर पर तुरंत शेयर की जाएगी. इसके लिए यात्रियों को मामूली सी फीस देनी होगी.

स्टेशन पर हेल्थ चेकअप सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, "स्टेशनों पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए निजी फर्म और रेलवे के साथ कॉन्टैक्ट करके शुरू किए गए ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क के माध्यम से यात्रियों को उनके एडवांस पर्सनल टेस्ट के आंकड़े तुरंत मिल रहे हैं."

शशि किरण ने आगे बताया कि शुरुआत में जोधपुर, जयपुर और अजमेर रेलवे स्टेशन पर 50 रुपये का मामूली शुल्क देकर ये सुविधाएं शुरू की गई हैं और कियोस्क पर एडवांस इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सेंसर के साथ स्वास्थ्य के विभिन्न मापदंडों के आधार पर जांच की तत्काल रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है.

सीपीआरओ किरण ने बताया कि एडवांस पर्सनल वेलनेस डेटा तुरंत उपलब्ध होगा और जांच रिपोर्ट यात्री के नंबर पर तुरंत शेयर की जाएगी. अगले चरण में सुविधा के विस्तार के तहत ब्लड शुगर की जांच भी जल्द शुरू होगी.

प्रशिक्षित तकनीशियन नियुक्त किए गए
अत्याधुनिक हेल्थ चेकअप कियोस्क पर वजन, मोटापा, ब्लड प्रेशर समेत स्वास्थ्य के बारह मापदंडों की आधुनिक तरीके से जांच की सुविधा है, ताकि यात्री अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें. रेलवे ने बताया कि हेल्थ चेकअप कियोस्क लगाने का उद्देश्य यह है कि अगर जांच में रेल यात्री के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंताजनक रिपोर्ट आती है तो वह समय रहते किसी भी डॉक्टर या अस्पताल से परामर्श लेकर उपचार प्राप्त कर सके. इन हेल्थ कियोस्क पर फर्म/कंपनी की ओर से प्रशिक्षित तकनीशियन नियुक्त किए गए हैं.

वॉट्सऐप पर मिलेगी रिपोर्ट
रेलवे के अनुसार स्वास्थ्य के तेरह मापदंडों की जांच कर रिपोर्ट महज दो मिनट में मोबाइल पर भेजी जा रही है. यात्री को स्टेशन के मुख्य प्लेटफार्म पर अस्थायी रूप से स्थापित स्वास्थ्य जांच कियोस्क की मशीन पर महज एक मिनट खड़ा होना है, जिस पर उसे अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा और जांच रिपोर्ट उसके मोबाइल के वॉट्सऐप या दी गई मेल आईडी पर उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही यात्री को बेहतर स्वास्थ्य के लिए तुरंत वॉट्सऐप पर रिपोर्ट के साथ स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी मिलते हैं.

मशीन पर एक मिनट खड़ा होना
स्टेशन के मुख्य प्लेटफार्म पर अस्थायी रूप से स्थापित स्वास्थ्य जांच कियोस्क की मशीन पर यात्री को मात्र एक मिनट खड़ा होना होगा, जिस पर उसे अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा. जांच रिपोर्ट उसके मोबाइल नंबर और दिए गए मेल आईडी पर उपलब्ध होगी.

स्वास्थ्य मापदंडों की जांच
रेलवे स्टेशन पर स्थापित स्वास्थ्य जांच कियोस्क पल्स पर यात्री का ब्लड प्रेशर, ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, आंत की चर्बी, कुल शारीरिक चर्बी, रक्त और ऑक्सीजन लेवल, शरीर में पानी का स्तर, तापमान, मांसपेशियों का वजन तथा हड्डियों का द्रव्यमान बिना किसी सैंपल के जांचा जा रहा है.

स्वास्थ्य रिपोर्ट का समय

यात्री को मात्र कुछ मिनटों में जांच रिपोर्ट मिल जाती है, जिस पर उसे अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा. इसके साथ ही रिपोर्ट के साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी मिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details