नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को तत्काल स्वास्थ्य जांच और रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कुछ ऑटोमैटिक स्मार्ट कियोस्क लगाए गए हैं, जहां एडवांस पर्सनल टेस्ट रिपोर्ट यात्रियों के वॉट्सऐप नंबर पर तुरंत शेयर की जाएगी. इसके लिए यात्रियों को मामूली सी फीस देनी होगी.
स्टेशन पर हेल्थ चेकअप सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, "स्टेशनों पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए निजी फर्म और रेलवे के साथ कॉन्टैक्ट करके शुरू किए गए ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क के माध्यम से यात्रियों को उनके एडवांस पर्सनल टेस्ट के आंकड़े तुरंत मिल रहे हैं."
शशि किरण ने आगे बताया कि शुरुआत में जोधपुर, जयपुर और अजमेर रेलवे स्टेशन पर 50 रुपये का मामूली शुल्क देकर ये सुविधाएं शुरू की गई हैं और कियोस्क पर एडवांस इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सेंसर के साथ स्वास्थ्य के विभिन्न मापदंडों के आधार पर जांच की तत्काल रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है.
सीपीआरओ किरण ने बताया कि एडवांस पर्सनल वेलनेस डेटा तुरंत उपलब्ध होगा और जांच रिपोर्ट यात्री के नंबर पर तुरंत शेयर की जाएगी. अगले चरण में सुविधा के विस्तार के तहत ब्लड शुगर की जांच भी जल्द शुरू होगी.
प्रशिक्षित तकनीशियन नियुक्त किए गए
अत्याधुनिक हेल्थ चेकअप कियोस्क पर वजन, मोटापा, ब्लड प्रेशर समेत स्वास्थ्य के बारह मापदंडों की आधुनिक तरीके से जांच की सुविधा है, ताकि यात्री अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें. रेलवे ने बताया कि हेल्थ चेकअप कियोस्क लगाने का उद्देश्य यह है कि अगर जांच में रेल यात्री के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंताजनक रिपोर्ट आती है तो वह समय रहते किसी भी डॉक्टर या अस्पताल से परामर्श लेकर उपचार प्राप्त कर सके. इन हेल्थ कियोस्क पर फर्म/कंपनी की ओर से प्रशिक्षित तकनीशियन नियुक्त किए गए हैं.