झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की रांची एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी आज, अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में होगी सुनवाई - Rahul Gandhi - RAHUL GANDHI

Objectionable remarks case. अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आज रांची एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले में राहुल गांधी को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना है.

RAHUL GANDHI
राहुल गांधी और रांची व्यवहार न्यायालय की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 11, 2024, 9:37 AM IST

रांची: राहुल गांधी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रांची के एमपीएमएलए कोर्ट में आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में राहुल गांधी को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया था. पिछली सुनवाई 21 मई को हुई थी.

बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने याचिका दायर की थी. उन्होंने कोर्ट में यह अपील की थी कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो अपमानजनक है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय. जिस पर रांची के एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने 11 जून को राहुल गांधी को सशरीर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया.

मालूम हो कि भाजपा के नेता नवीन झा ने याचिका में यह आरोप लगाया है कि वर्ष 2018 में तत्कालीन भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह को राहुल गांधी के द्वारा हत्यारा कहा गया. दिल्ली के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने यह कहा था कि भारतीय जनता पार्टी में अमित शाह जैसे लोग पार्टी के अध्यक्ष बन जाते हैं लेकिन कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हो सकता.

अब राहुल गांधी के वकील की तरफ से मंगलवार को कोर्ट में क्या दलील रखी जाती है, यह देखने वाली बात होगी. क्या राहुल गांधी सशरीर पेश होते हैं या फिर उनके वकील द्वारा एक बार फिर वक्त लिया जाता है. कानूनी जानकार बताते हैं कि समन जारी कर दिया गया है लेकिन कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को अभी एक से दो और तारीख दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details