राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में फिल्म स्टार्स और बिजनेसमैन दिखे, नहीं दिखा कोई गरीब आदमी: राहुल गांधी - Rahul Gandhi
Rahul Gandhi राहुल गांधी ने कोरबा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बड़ा बयान दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले दिए इस बयान से एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है. Ram Mandir Pran Pratistha
कोरबा: राम मंदिर कार्यक्रम में अमिताभ, ऐश्वर्या, बिजनेसमैन दिखे लेकिन कोई गरीब नहीं, ये बयान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरबा में सोमवार को दिया. राहुल गांधी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कोई मजदूर और किसान नहीं दिखा. इस बात को बार बार वह लोगों से पूछते हुए दिखाई दिए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा के टांसपोर्ट नगर में थी. जब उन्होंने ये बातें लोगों से पूछी
22 जनवरी को अयोध्या में कौन कौन था: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सीधा हमला नहीं करते हुए तंज कसा और कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में कौन कौन था. इस समारोब में किसी गरीब व्यक्ति को किसी ने नहीं देखा.
"मैंने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अंबानी, अडानी समेत तमाम बिजनेसमैन देखे, लेकिन एक भी गरीब नहीं देखा. एक भी किसान नहीं देखा, एक भी मजदूर नहीं देखा, एक भी बेरोजगार नहीं देखा. मुझे वहां कोई किसान नहीं दिखा. एक भी मजदूर नहीं दिखा, एक भी छोटा दुकानदार नहीं दिखा. लेकिन सारे अरबपति दिखे और वहां मीडिया को लंबे-लंबे भाषण दे रहे थे. अंबानी जी बयान दे रहे थे ये सब आपने देखा होगा": राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज के दौर में आम आदमी का जीवन संघर्ष में गुजर रहा है. उन्होंने दावा किया कि वह इसी असमानता को अपने यात्रा के जरिए उठाने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. 23 जनवरी से यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी को भी निमंत्रण दिया गया था. लेकिन कांग्रेस ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बनाने का फैसला किया.