झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने चाईबासा की सभा में संविधान की किताब दिखाकर कहा- "भाजपा इसे फाड़कर फेंकना चाहती है" - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rahul Gandhi in Jharkhand. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चाईबासा में सभा को संबोधित किया. उन्होंने संविधान की किताब दिखाकर कहा कि भाजपा इसे फाड़कर फेंकना चाहती है.

Rahul Gandhi in Jharkhand
चाईबासा में राहुल गांधी (ईटीवी भारत)

By IANS

Published : May 7, 2024, 3:04 PM IST

Updated : May 7, 2024, 3:12 PM IST

चाईबासा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को चाईबासा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आदिवासी को वनवासी बताकर उनसे यह अधिकार लेना चाहती है. हमारा संकल्प है कि हम उन्हें यह अधिकार दिलाएंगे.

चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार झारखंड आए राहुल गांधी ने चाईबासा में उसी टाटा कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित किया, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 3 मई को रैली की थी. उन्होंने सिंहभूम सीट से झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी के लिए वोट मांगे.

राहुल गांधी ने सभा में भारतीय संविधान की पुस्तक दिखाते हुए कि कहा कि भाजपा इसे फाड़कर फेंकना चाहती है. इस देश में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को जो भी मिला है, वह इस किताब की बदौलत मिला है. हमारे बड़े नेताओं ने इस किताब के लिए कुर्बानी दी थी. संविधान की इसी किताब की बदौलत आपको आरक्षण, नौकरियां मिलती हैं. इस किताब को भाजपा खत्म करना चाहती है और हम इसके लिए जान देने को तैयार हैं.

कांग्रेस नेता ने देश की टॉप ब्यूरोक्रेसी में आदिवासी अफसरों की कम भागीदारी का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की देश में कुल आबादी आठ फीसदी है. लेकिन, इस हिसाब से उन्हें 100 रुपए में दस पैसे भी खर्च करने का अधिकार नहीं है. राहुल गांधी ने 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों, पिछड़ों, दलितों के हर परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए उनके बैंक अकाउंट में डालने का वादा किया.

उन्होंने कहा कि हम देश में करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. उन्होंने ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को पहली नौकरी देने, मनरेगा में रोजाना की मजदूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने का भी वादा किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर देश में 50 परसेंट के आरक्षण का लिमिट खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. इस जनसभा को झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का झारखंड दौरा आज, चाईबासा और गुमला में करेंगे चुनावी जनसभा - lok sabha election 2024

Last Updated : May 7, 2024, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details