बागपत पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि "एक रहोगें सेफ रहोगें- बंटोगे तो छटोगें". इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष का काम सदन में जवाब देना है, न कि भागना है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को गरीब बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है. भाजपा सरकार मुसलमानों को मकान दे रही है, लेकिन कांग्रेस को यह बात पसंद नहीं है. क्योंकि मुसलमानों के वोट उन्हें नहीं मिल रहे हैं और वे हार रहे हैं, इसलिए वे डरे हुए हैं. संजय निषाद ने कहा कि संभल कांड निंदनीय है. ऐसा घटना न होने पाए, उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बने. न्याय के जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है मुसलमान के दशा एससी और एसटी से खराब है. 70 साल मुसलमान किसको वोट दे रहा था. जब देश आजाद नहीं था तो मुसलमान ज्यादा गरीब नहीं था.
संभल हिंसा पर सियासी बवाल; योगी की 'नो एंट्री' नहीं तोड़ पाए कांग्रेसी, 2 घंटे जूझने के बाद दिल्ली वापस लौटे राहुल-प्रियंका
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 20 hours ago
|Updated : 15 hours ago
संभल:यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इसके बाद से यूपी ही नहीं पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. बुधवार यानी 4 दिसंबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभल जाने का ऐलान कर रखा है. इसके लिए उनका काफिला दिल्ली से रवाना हो चुका है. यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने पर यूपी पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया.
पुलिस की ओर से काफिले को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच काफिले को आगे बढ़ने देने के लिए तीखी नोकझोंक हो रही है. काफिले के सामने पुलिस के जवान बैरिकेडिंग के पीछे कतार लगाकर खड़े हो गए हैं.
यहां काफी देर तक पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हुई. इस बीच राहुल गांधी अपनी गाड़ी से बाहर निकले और पुलिस अधिकारियों से बात की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को एक ऑफर दिया. कहा कि वह आपकी गाड़ी में अकेले जाने को तैयार हैं, लेकिन मुझे संभल जाने दिया जाए.
गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेसियों और यूपी पुलिस के बीच करीब 2 घंटे तक नोकझोंक और हंगामा चला. लेकिन, पुलिस ने राहुल गांधी के ऑफर को नहीं माना और उन्हें समेत अन्य किसी कांग्रेसी को यूपी में एंट्री नहीं करने दी. दो घंटे जूझने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गाजीपुर बॉर्डर से ही वापस होना पड़ा.
बता दें कि बीते शनिवार जहां समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में संभल जाने और वहां पीड़ित परिवारों से मिलने की जिद पर अड़े थे, वहीं सोमवार को कांग्रेसी नेता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जाने की तैयारी में थे. लेकिन, दोनों ही दिन पुलिस प्रशासन ने नेताओं को संभल जाने नहीं दिया और लखनऊ में ही हाउस एरेस्ट कर लिया था.
इसके बाद अब आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संभल जाने का ऐलान किया है. हालांकि, इसको लेकर डीएम संभल ने कल ही आदेश जारी करके पुलिस महकमे को राहुल गांधी को जिले की सीमा के बाहर ही रोकने के लिए निर्देशित किया है. डीएम ने कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है. वहीं SP ने 10 दिसंबर तक पाबंदी के चलते संभल नहीं आने का अनुरोध किया है. जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के संभल में प्रवेश नहीं करने का आदेश जारी किया है.
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह पेंसिया ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त तथा अमरोहा व बुलंदशहर के पुलिस कप्तान को भी पत्र लिखकर राहुल गांधी को जिले की सीमा में नहीं आने देने को लेकर पत्र लिखा है. एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने भी जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि 10 दिसंबर तक वह संभल न आएं. जब तक संभल में सब कुछ सामान्य नहीं हो जाता, तब तक कोई भी जनप्रतिनिधि संभल में न आए.
LIVE FEED
नेता प्रतिपक्ष का काम सदन में जवाब देना है, न कि भागनाः संजय निषाद
संभल में नेता आग लगाने जाना चाहते हैं, इसीलिए रोके जा रहे: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
मेरठ: प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि संभल में पूरी तरह से शान्ति व्यवस्था कायम है, वहां कहीं कोई कठिनाई नहीं है. ये लोग वहां आग लगाने जा रहे हैं, इसीलिए ये रोके जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में आग नहीं लगाने दी जाएगी. माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. मंत्री ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए मीडिया से कहा कि संभल हिंसा के दौरान पाकिस्तान के खोखे पाए गए हैं, ये एक निंदनीय घटना है. संभल की घटना जानबूझकर कराई गई है. सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है. आयोग अपना काम कर रहा है. उससे दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. गलती कहां से हो रही है ये सभी को पता चल जाएगा.
संभल हिंसा में शामिल दो और पत्थरबाज गिरफ्तार, अब तक 33 आरोपी गिरफ्तार
संभल: हिंसा में शामिल दो और पत्थरबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में 20 अन्य आरोपियों की पहचान का दावा किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. इन दोनों के साथ संभल हिंसा में अब तक 33 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संभल सदर कोतवाली पुलिस ने नखासा थाना इलाके के शहबाजपुरा निवासी अजीम और बड़ा बाजार निवासी हसन को 24 नवंबर को हुए बवाल में शामिल होने के चलते घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था. वहीं अब उनकी सेहत में सुधार होने पर पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में 20 अन्य आरोपियों की पहचान हुई है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, दंगों की आग में घी डालना चाहते हैं राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद को बांग्लादेश भी जाना चाहिए
हापुड़ से होते हुए सम्भल जा रहे प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर कहा, वह संभल जा रहे हैं, उनको बांग्लादेश भी जाना चाहिए. संभल में पूरी तरह से शांति है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. संसद में बांग्लादेश का मुद्दा भी उठाना चाहिए. दंगो की आग में घी डालने का काम राहुल गांधी ना करें. राहुल गांधी बांग्लादेश के हिंदुओं की भी फिक्र करें. उन्हें संसद में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा भी उठाना चाहिए.
प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं, राहुल को संभल जाने का संवैधानिक अधिकार, कोई रोक नहीं सकता
गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनको संभल जाने का संवैधानिक अधिकार है. उन्हें इस तरह से रोका नहीं जा सकता. उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए कि वो संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने जाएं. उन्होंने ये भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले चले जाएंगे लेकिन, यह भी करने के लिए प्रशासन तैयार नहीं हुए. पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.
डिंपल यादव बोलीं, प्रशासन मामले को दबाने की कर रहा कोशिश
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने संभल की घटना पर कहा, "कहीं न कहीं प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है. उन्हें पता है कि अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जाकर लोगों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी. वे चाहते हैं कि जितनी देरी होगी, भाजपा के लिए उतना ही अच्छा होगा."
अखिलेश यादव बोले, संभल जाने से क्यों रोका जा रहा, प्रशासन क्या छुपाना चाह रहा है
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर लिखा, "प्रशासन ने भाजपा के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया. किसी भी पार्टी के नेता को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. वे क्या छिपाना चाहते हैं? प्रशासन की भाषा देखिए, क्या लोकतंत्र में अधिकारियों को इस तरह का व्यवहार और भाषा की अनुमति दी जा सकती है? पता नहीं वे 10 तारीख तक क्या-क्या छिपाएंगे और कितना दबाव बनाएंगे. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में पुलिस सिर्फ लोगों को फंसाने का काम कर रही है, न्याय दिलाने का नहीं." स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाए जाने पर उन्होंने कहा, "बहुत दुखद है, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजान होने चाहिए. जहां भी इस तरह के आयोजन हों वहां सुरक्षा मिलनी चाहिए."
हापुड़ पुलिस अलर्ट, दिल्ली की तरफ से आने वाली गाड़ियों पर रखी जा रही नजर
हापुड़: राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर हापुड़ पुलिस अलर्ट हो गई है. हापुड़ के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर छिजारसी टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात है. दिल्ली की तरफ से आने वाली गाड़ियों पर पुलिस नजर रख रही है. संदिग्ध गाड़ियों को पुलिस चेक कर रही है. संभल की तरफ जाने वाली टोल प्लाजा की सभी लाइनों पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस कर्मी तैनात हैं. कार, बस और अन्य सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है. राहुल गांधी अगर यहां से गुजरते हैं तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए हुए है. एएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि किसी भी कीमत पर राहुल गांधी को यहां से निकलने नहीं दिया जाएगा. संभल जाने पर रोक लगी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर किया प्रदर्शन
प्रियंका और राहुल गांधी के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है. यूपी पुलिस प्रशासन की कोशिश काफिले को उत्तर प्रदेश में एंट्री न करने देने की है. गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के जवानों की ओर से काफिला रोकने से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए. बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे. वे पुलिस अधिकारियों से बैरिकेडिंग हटाने और काफिला को आगे बढ़ने देने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संभल में अगर सब कुछ सही है तो फिर बॉर्डर पर पुलिस का पहरा क्यों है? हमें क्यों रोका जा रहा है.
दिल्ली से राहुल-प्रियंका का काफिला संभल के लिए रवाना
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली से संभल के लिए निकल चुके हैं. हालांकि, गाजियाबाद और दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात किया गया है. राहुल के साथ उनकी सिक्योरिटी भी मौजूद है.
लखनऊ में आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल दौरे में शामिल होने के लिए लखनऊ से कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी निकलने वाली थीं. लेकिन, लखनऊ पुलिस ने आराधना मिश्रा को हाउस एरेस्ट कर लिया. उन्हें लखनऊ स्थित कैंट के आवास पर हाउस एरेस्ट किया गया है.
इमरान मसूद बोले-प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए किसी को संभल जाने नहीं दे रहा
यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी संभल हिंसा के पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए वहां जाने की अनुमति नहीं दे रहा. उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तानी कारतूस 10 दिन बाद कहां से आ गए? आखिर प्रशासन क्या छुपाना चाह रहा है. ये पाकिस्तानी कारतूस कहां से मिल गए? पिछले 10 दिन तक प्रशासन कहां था? जांच को प्रशासन ने मजाक बना दिया है.
बुलंदशहर में कांग्रेस नेता हाउस एरेस्ट
राहुल गांधी के संभल दौरे को देखते हुए बुलंदशहर में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हाउस एरेस्ट किया है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ आज बुलंदशहर के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को भी संभल जाना था. पुलिस ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रशांत वाल्मीकि के घर के बाहर पहरा बिठा दिया है. उन्हें हाउस एरेस्ट किया गया है. कांग्रेस नेता को घर से बाहर निकालने की इजाजत नहीं है. कांग्रेस नेता नगर अध्यक्ष प्रशांत वाल्मीकि का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल में पीड़ितों के घर जाना है लेकिन उससे पहले ही बुलंदशहर पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं को हाउस एरेस्ट कर दिया है.
राहुल गांधी दिल्ली में 10 जनपथ पहुंचे, यहां से संभल के लिए करेंगे कूच
दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुछ देर पहले 10 जनपथ पहुंचे. यहां से राहुल गांधी संभल जाने के लिए निकलेंगे. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ संभल दौरे पर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी जाएंगी. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
संभल हिंसा की जांच में बड़ा खुलासा
संभल में हुई हिंसा की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को एक मिसफायर शेल और एक पीओएफ (पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) का खोखा मिला है. पड़ताल में छह कारतूस मिले हैं. पुलिस इनकी जांच कर रही है. संभल जनपद में फिलहाल हालात शांतिपूर्ण हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हिंसा के लिए बच्चों और महिलाओं को कैसे प्रेरित किया गया. उनका ब्रेनवॉश कैसे किया गया.