ETV Bharat / bharat

दशाश्वमेध घाट पर 11 मिनट तक पीएम मोदी ने किया गंगा पूजन, महाआरती में हुए शामिल - PM Modi Varanasi Visit - PM MODI VARANASI VISIT

गंगा आरती को देखते पीएम मोदी और राज्यपाल.
गंगा आरती को देखते पीएम मोदी और राज्यपाल. (Photo Credit; Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 10:21 PM IST

वाराणसी: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने किसान सम्मेलन में भाग लिया. इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपैड वह पहुंचे. जहां से जनता दर्शन करते हुए शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला दशाश्वमेध घाट पहुंचा. जहां सबसे पहले 9 अर्चकों के जरिए उन्हें विधि विधान पूर्वक लगभग 11 मिनट तक गंगा पूजन कराया गया. इसके बाद घाट पर महाआरती की शुरुआत हुई. इस महा आरती में 21 देव कन्याएं, नौ प्रमुख अर्चक मौजूद थे. जो डमरू, आरती की थाल और घंट के साथ इस महा पूजन को संपन्न कर रहे थे. आरती की शुरुआत 3 मिनट धारा प्रवाह शंखनाद से हुई. इसके बाद डमरू की निनाद व हर हर महादेव के जय घोष से पूरा घाट गुंजायमान हो गया.

काशी में गंगा महा आरती में शामिल हुए पीएम
आरती के दौरान पीएम मोदी भी मां गंगा के भक्तिभाव में डूबे हुए नजर आए. मन्त्रों के उच्चारण के साथ तालिया की थपथपाहट से वह इस पूजन में भाव विभोर होते हुए दिखाई दिए. लगभग 45 मिनट तक गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री का आरती आयोजन गंगा सेवा निधि के सदस्यों के द्वारा स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र देकर अभिवादन किया गया. महाआरती में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजपाल आनंदीबेन पटेल कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. इसके बाद पीएम का काफिला विश्वनाथ धाम की ओर रवाना हो गया.

सर्व मंगल कामना के संकल्प के साथ पीएम मोदी ने की विशेष पूजा
आरती आयोजन सुशांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने नामांकन के पहले भी गंगा पूजन किया था और उसके बाद आज वह देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद मां गंगा से आशीर्वाद लेने आए थे. 2014 में जब आए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है और पीएम मोदी हर बार अपने बेटे होने का दायित्व निभाते हैं. इसलिए वह जब भी काशी आते हैं तो गंगा पूजन जरूर करते हैं और आज वह महा आरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विधि विधान पूर्वक सर्व मंगल की कामना के साथ गंगा आरती की. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री के आगमन मद्देनजर पूरे घाट को लाल, पीले फूल व बेलपत्र से सजाया गया है. सजावट के लिए खास उत्तराखंड और कोलकाता से 10 क्विंटल फूल मंगाए गए थे. पूरे घाट पर इन फूलों का झालर बनाया गया था.इसके साथ ही हर बैरिकेडिंग और चबूतरो को सजाया गया था. इस पूरी सजावट में 50 से ज्यादा माली और कारीगर लगे हुए थे.

LIVE FEED

7:29 PM, 18 Jun 2024 (IST)

हजारों लोग गंगा आरती में हुए शामिल

दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं, पीएम के आगमन पर हजारों लोग भी गंगा आरती में शामिल हुए.

    7:22 PM, 18 Jun 2024 (IST)

    गंगा आरती शुरू

    पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ पूजन को 9 अर्चकों द्वारा वैदिक मंत्रों के द्वारा पूजन कराया गया, जो लगभग 15 मिनट चला. गंगा पूजन में दहीने तरफ पीएम मोदी और बाएं तरफ योगी आदित्यनाथ खड़े थे. अब गंगा आरती की शुरुआत हो गई है, जिसमें हजारों लोगों के साथ पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी भी शामिल हैं.

      7:03 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      गंगा पूजन कर रहे पीए मोदी

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर पहुंच गए हैं. यहां गंगा पूजन कर रहे हैं.

      वाराणसी: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने किसान सम्मेलन में भाग लिया. इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपैड वह पहुंचे. जहां से जनता दर्शन करते हुए शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला दशाश्वमेध घाट पहुंचा. जहां सबसे पहले 9 अर्चकों के जरिए उन्हें विधि विधान पूर्वक लगभग 11 मिनट तक गंगा पूजन कराया गया. इसके बाद घाट पर महाआरती की शुरुआत हुई. इस महा आरती में 21 देव कन्याएं, नौ प्रमुख अर्चक मौजूद थे. जो डमरू, आरती की थाल और घंट के साथ इस महा पूजन को संपन्न कर रहे थे. आरती की शुरुआत 3 मिनट धारा प्रवाह शंखनाद से हुई. इसके बाद डमरू की निनाद व हर हर महादेव के जय घोष से पूरा घाट गुंजायमान हो गया.

      काशी में गंगा महा आरती में शामिल हुए पीएम
      आरती के दौरान पीएम मोदी भी मां गंगा के भक्तिभाव में डूबे हुए नजर आए. मन्त्रों के उच्चारण के साथ तालिया की थपथपाहट से वह इस पूजन में भाव विभोर होते हुए दिखाई दिए. लगभग 45 मिनट तक गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री का आरती आयोजन गंगा सेवा निधि के सदस्यों के द्वारा स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र देकर अभिवादन किया गया. महाआरती में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजपाल आनंदीबेन पटेल कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. इसके बाद पीएम का काफिला विश्वनाथ धाम की ओर रवाना हो गया.

      सर्व मंगल कामना के संकल्प के साथ पीएम मोदी ने की विशेष पूजा
      आरती आयोजन सुशांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने नामांकन के पहले भी गंगा पूजन किया था और उसके बाद आज वह देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद मां गंगा से आशीर्वाद लेने आए थे. 2014 में जब आए थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है और पीएम मोदी हर बार अपने बेटे होने का दायित्व निभाते हैं. इसलिए वह जब भी काशी आते हैं तो गंगा पूजन जरूर करते हैं और आज वह महा आरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विधि विधान पूर्वक सर्व मंगल की कामना के साथ गंगा आरती की. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री के आगमन मद्देनजर पूरे घाट को लाल, पीले फूल व बेलपत्र से सजाया गया है. सजावट के लिए खास उत्तराखंड और कोलकाता से 10 क्विंटल फूल मंगाए गए थे. पूरे घाट पर इन फूलों का झालर बनाया गया था.इसके साथ ही हर बैरिकेडिंग और चबूतरो को सजाया गया था. इस पूरी सजावट में 50 से ज्यादा माली और कारीगर लगे हुए थे.

      LIVE FEED

      7:29 PM, 18 Jun 2024 (IST)

      हजारों लोग गंगा आरती में हुए शामिल

      दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं, पीएम के आगमन पर हजारों लोग भी गंगा आरती में शामिल हुए.

        7:22 PM, 18 Jun 2024 (IST)

        गंगा आरती शुरू

        पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ पूजन को 9 अर्चकों द्वारा वैदिक मंत्रों के द्वारा पूजन कराया गया, जो लगभग 15 मिनट चला. गंगा पूजन में दहीने तरफ पीएम मोदी और बाएं तरफ योगी आदित्यनाथ खड़े थे. अब गंगा आरती की शुरुआत हो गई है, जिसमें हजारों लोगों के साथ पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी भी शामिल हैं.

          7:03 PM, 18 Jun 2024 (IST)

          गंगा पूजन कर रहे पीए मोदी

          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर पहुंच गए हैं. यहां गंगा पूजन कर रहे हैं.

          Last Updated : Jun 18, 2024, 10:21 PM IST
          ETV Bharat Logo

          Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.