दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने असम पुलिस को और प्राथमिकी दर्ज करने की चुनौती दी, कहा कि वह डरेंगे नहीं - राहुल गांधी

Rahul Gandhi Nyay Yatra : मंगलवार को हिंसक झड़पों और एफआईआर के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा बुधवार को दोबारा शुरू हुई. जानें बुधवार को क्या रहेगा यात्रा का रूट.

Rahul Gandhi Nyay Yatra
असम में न्याय यात्रा के 7वें दिन राहुल गांधी.

By PTI

Published : Jan 24, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 12:17 PM IST

बारपेटा :भीड़ को उकसाने के आरोप में गुवाहाटी पुलिस द्वारा राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य को चुनौती दी कि वे 'जितना संभव हो उतने मामले' दर्ज करें, लेकिन फिर भी वह डरेंगे नहीं.

बारपेटा जिले में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के सातवें दिन अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में कांग्रेस नेता ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की आलोचना की और उन पर जमीन और सुपारी से संबंधित कई आरोप लगाते हुए उन्हें देश का 'सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री' करार दिया.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि हिमंत विस्वा सरमा को यह विचार कैसे आया कि वह मामले दर्ज करके मुझे डरा सकते हैं. जितना संभव हो, उतने मामले दर्ज करें. 25 और मामले दर्ज करें, आप मुझे डरा नहीं सकते. भाजपा-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) मुझे डरा नहीं सकते.

गुवाहाटी पुलिस ने मंगलवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य की राजधानी में हिंसा के कृत्यों के लिए गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की. गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस असम की भाषा, संस्कृति और इतिहास को मिटाना चाहते हैं. वे असम को नागपुर से चलाना चाहते हैं, लेकिन हम इसकी अनुमति नहीं देंगे. असम को असम से ही चलाया जाएगा.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि असम में भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार हो रहे हैं. उन्होंने शर्मा को देश का 'सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री' करार दिया. गांधी ने कहा कि जब वह (शर्मा) आपसे बात करते हैं, तो वह आपकी जमीन चुरा लेते हैं. जब आप सुपारी खाते हैं तो वह सुपारी कारोबार पर कब्जा कर लेते हैं. उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भी जमीन ली है. कांग्रेस सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शर्मा के दिल नफरत से भरे हुए हैं.

जाति जनगणना ही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिग्गज समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना ही कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि देश को अब 'सांकेतिक राजनीति' नहीं बल्कि 'वास्तविक न्याय' चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि सामाजिक न्याय के अप्रतिम योद्धा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म शताब्दी पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वह निश्चित ही भारत के अनमोल रत्न हैं और उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत है.

राहुल गांधी ने कहा कि 2011 में हुई सामाजिक और आर्थिक जातीय जनगणना के नतीजों को भाजपा सरकार द्वारा छिपाना और राष्ट्रव्यापी जनगणना के प्रति उनकी उदासीनता सामाजिक न्याय के आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास है.

उन्होंने कहा कि भागीदारी न्याय 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के पांच न्यायों में से एक प्रमुख न्याय और सामाजिक समानता का केंद्र बिंदु है, जिसकी शुरुआत सिर्फ जातिगत जनगणना के बाद ही हो सकती है. राहुल गांधी ने कहा कि सही मायने में यही कदम जननायक कर्पूरी ठाकुर जी और पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए उनके संघर्षों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगा. देश को अब 'सांकेतिक राजनीति' नहीं बल्कि 'वास्तविक न्याय' चाहिए.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jan 24, 2024, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details