नई दिल्ली: नीट पेपर और UGC-NET के पेपर लीक मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 'कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी. इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था. लेकिन किसी न किसी कारण हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे, या फिर रोकना नहीं चाहते..' राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, वे संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे'.
'पेपर लीक रोक नहीं पा रहे पीएम मोदी', राहुल ने कहा
राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि NEET पेपर लीक हुआ है. एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी का कब्जा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, मेहनती छात्रों के साथ धोखा हुआ है जिसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने जोड़ा देश की युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि, NEET मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होना एक राष्ट्रीय, आर्थिक, शैक्षणिक और संस्थागत संकट है. बिहार के संबंध में हमने कहा है कि जांच होनी चाहिए और जिन्होंने पेपर लीक किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.'
यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द
बता दें कि, नीट पेपर विवाद के बीच केंद्र सरकार ने 18 जून 2024 को एनटीए की तरफ से आयोजित की गई यूजीसी-नेट परीक्षा बुधवार को रद्द कर दी. परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 19 जून, 2024 को यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा में धोखाधड़ी के संबंध में कुछ इनपुट प्राप्त हुए. इन इनपुट से प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुद्धता से समझौता किया गया है.