झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रामगढ़ में राहुल गांधी का अलग अंदाजः बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो, छात्रों ने गुलाब देकर जताया प्यार

Bharat Jodo Nyay Yatra in Ramgarh. रामगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समर्थकों ने दिल खोलकर स्वागत किया. इस बीच राहुल गांधी स्कूली बच्चों को अपनी जीप में बैठाकर उनके साथ बातचीत की. साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.

Rahul Gandhi photographed with children in Bharat Jodo Nyay Yatra in Ramgarh
रामगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 10:54 AM IST

रामगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

रामगढ़ः भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 23वें दिन राहुल गांधी रामगढ़ में भ्रमण कर रहे हैं. रविवार की रात सिदो कान्हू जिला मैदान रामगढ़ में रात्रि विश्राम के बाद जिला सोमवार सुबह करीब 8 बजे से अपनी न्याय यात्रा प्रारंभ की. उनकी यात्रा को लेकर समर्थकों में काफी जोश नजर आया. सुबह से ही सड़क पर समर्थकों की भीड़ काफी संख्या में जमी रही.

राहुल गांधी जिला मैदान से चट्टी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचे. यहां उन्होंने बापू को नमन करते हुए अपनी यात्रा प्रारंभ की. इस दौरान थोड़ी ही दूर पर जवाहर बाल मंच के तत्वाधान में बच्चों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी को देख राहुल गांधी ने अपना काफिला रोका. इस बीच बच्चों ने राहुल गांधी को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. इससे गदगद राहुल गांधी ने बच्चों को अपनी गाड़ी की बोनट पर बैठाया और उनसे बातचीत की. इसके बाद राहुल गांधी गाड़ी पर ही उनके बीच बैठकर फोटो खिंचवाई. इस बीच राहुल गांधी से बात करते हुए बच्चे हंसते-मुस्कुराते हुए दिखे, बच्चों ने भी राहुल के समर्थन में रह-रहकर खूब आवाज लगाई. इसके बाद राहुल गांधी अपनी खुली जीप पर खड़े होकर सड़क के किनारे मौजूद समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों का अभिवादन किया.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला गांधी चौक से आगे बढ़ते हुए सुभाष चौक पहुंचा. यहां के बाद ब्लॉक चौक और कांकेबार बाईपास होते हुए शहीद शेख भिखारी, टिकैट उमराव शहादत स्थल पर पहुंचा. यहां से हाईवे से राहुल गांधी रांची की ओर अग्रसर होंगे. राहुल गांधी इस यात्रा को लेकर शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा न्याय यात्रा के रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया.

बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी मणिपुर से लेकर मुंबई तक की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान 2 फरवरी को पश्चिम बंगाल से पाकुड़ से रास्ते से उन्होंने झारखंड की सीमा में प्रवेश किया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 23वें दिन राहुल गांधी रामगढ़ का भ्रमण कर झारखंड की राजधानी रांची की ओर प्रस्थान करेंगे.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, बापू और नेताजी सुभाष को नमन कर करेंगे यात्रा की शुरुआत

इसे भी पढे़ं- भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची रामगढ़, राहुल गांधी को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज पहुंचेगी रामगढ़, कार्यकर्ताओं ने की है भव्य स्वागत की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details