रामगढ़ः भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 23वें दिन राहुल गांधी रामगढ़ में भ्रमण कर रहे हैं. रविवार की रात सिदो कान्हू जिला मैदान रामगढ़ में रात्रि विश्राम के बाद जिला सोमवार सुबह करीब 8 बजे से अपनी न्याय यात्रा प्रारंभ की. उनकी यात्रा को लेकर समर्थकों में काफी जोश नजर आया. सुबह से ही सड़क पर समर्थकों की भीड़ काफी संख्या में जमी रही.
राहुल गांधी जिला मैदान से चट्टी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचे. यहां उन्होंने बापू को नमन करते हुए अपनी यात्रा प्रारंभ की. इस दौरान थोड़ी ही दूर पर जवाहर बाल मंच के तत्वाधान में बच्चों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी को देख राहुल गांधी ने अपना काफिला रोका. इस बीच बच्चों ने राहुल गांधी को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. इससे गदगद राहुल गांधी ने बच्चों को अपनी गाड़ी की बोनट पर बैठाया और उनसे बातचीत की. इसके बाद राहुल गांधी गाड़ी पर ही उनके बीच बैठकर फोटो खिंचवाई. इस बीच राहुल गांधी से बात करते हुए बच्चे हंसते-मुस्कुराते हुए दिखे, बच्चों ने भी राहुल के समर्थन में रह-रहकर खूब आवाज लगाई. इसके बाद राहुल गांधी अपनी खुली जीप पर खड़े होकर सड़क के किनारे मौजूद समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों का अभिवादन किया.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला गांधी चौक से आगे बढ़ते हुए सुभाष चौक पहुंचा. यहां के बाद ब्लॉक चौक और कांकेबार बाईपास होते हुए शहीद शेख भिखारी, टिकैट उमराव शहादत स्थल पर पहुंचा. यहां से हाईवे से राहुल गांधी रांची की ओर अग्रसर होंगे. राहुल गांधी इस यात्रा को लेकर शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा न्याय यात्रा के रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया.