कोल्हापुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कोल्हापुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला. हालांकि, इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके इस दौरे का विरोध किया.
राहुल गांधी ने कोल्हापुर के कस्बा बावड़ा इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. राहुल गांधी ने छत्रपति शाहू महाराज समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके बाद छत्रपति शाहूजी महाराज मंडप में एक सम्मान सम्मेलन को भी संबोधित किया. गौरतलब है कि हाल में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा ढहने के बाद विवाद शुरू हो गया था और विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा था.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुबह कोल्हापुर एयरपोर्ट पहुंचे. वह जैसे ही एयरपोर्ट में दाखिल हुए भाजपा नेताओं ने उनका कड़ा विरोध किया. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए. पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप किया. भाजपा नेता राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक हो गए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कोल्हापुर दौरा इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले हुआ है. चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी का यह कार्यक्रम अहम माना जा रहा है. महाराष्ट्र में कोल्हापुर कांग्रेस के लिए अहम जगह है. यहां से काफी सीटें मिली हैं. फिलहाल चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- राहुल 5 अक्टूबर को ‘संविधान बचाओ’ सम्मेलन को संबोधित करेंगे, महाराष्ट्र में कोटा मुद्दे पर भाजपा को जवाब देने की तैयारी