शहडोल।आचार संहिता लगने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी दौरे पर आए. जहां उन्होंने सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित किया. पहली जनसभा मंडला लोकसभा सीट पर की और दूसरी जनसभा शहडोल लोकसभा सीट पर की. वहीं जैसे ही शहडोल लोकसभा सीट में चुनावी सभा को खत्म करके राहुल गांधी जाने लगे, तभी किसी कारणवश उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. लिहाजा अब उन्हें एक निजी होटल पर रुकवाया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के चॉपर न उड़ पाने की वजह फ्यूल की कमी बताई है.
इस वजह से नहीं उड़ पाया चॉपर
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर न उड़ पाने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि 'आज अचानक मौसम बिगड़ गया, बारिश भी हुई. जिसकी वजह से फ्यूल आने में डिले हो गया. इसकी वजह से हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पाएगा, क्योंकि वेदर खराब है और पायलट ने कहा कि सुबह 6 बजे राहुल यहां से जाएंगे. सुरक्षा के लिहाज से यहां रुकना पड़ा है. जीतू पटवारी ने कहा कि मैं मानता हूं कि इतनी सहजता उनके जीवन की देखने मिली, मैं भी प्रभावित हुआ. जैसे ही सिक्योरिटी ने वजह बताई तो उन्होंने कहा 'क्या कर सकते हैं, जब वेदर खराब है तो रुकना ही पड़ेगा.'
यहां पढ़ें... |