धनबादः कोयलांचल में रविवार की सुबह 8:00 बजे से राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू होगी. उनकी यह यात्रा गोविंदपुर लाल बाजार चौक होते हुए गुजरेगी, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा राहुल गांधी के स्वागत का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके अलावा आगे उनकी निर्धारित यात्रा में जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा.
गोविंदपुर लाल बाजार चौक के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा सरायढेला रघुकुल के पास से होकर गुजरेगी, जहां राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा. यहां झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का आवास है. सरायढेला से स्टील गेट होते हुए पुलिस लाइन से होकर न्याय यात्रा आगे बढ़ेगी. पुलिस लाइन में राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी पार्टी कार्यकर्ता समेत अन्य संगठन के द्वारा की गई है.
इसके बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा डीआरएम चौक स्थित अंबेडकर चौक पहुंचेगी. यहां वो बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वो पूजा टॉकीज के लिए निकलेंगे, जहां सुभाष चौक के मुस्कान परिसर के सामने भी राहुल गांधी का स्वागत होना है. इसके बाद बैंक मोड़ जेडी कुमार के सामने सभा भी आयोजन किया गया है. जहां राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा शनिवार शाम करीब सवा छह जामताड़ा से धनबाद की सीमा में पहुंची. दोनों जिला की सीमा करमदाहा पुल पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया. करमदाहा से करीब 10 किलोमीटर स्थित पूर्वी टुंडी के हलकट्टा में राहुल गांधी ने रात्रि विश्राम किया.
4-5 फरवरी के अन्य कार्यक्रमः धनबाद के बाद 4 फरवरी को दोपहर लगभग ढाई बजे भारत जोड़ो न्याय यात्रा बोकारो जिला में प्रवेश करेगी. धनबाद-बोकारो सीमा के तेलमोच्चो ब्रिज पर राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद न्याय यात्रा पुपुनकी होते हुए चास के योधाडीह मोड़, धर्मशाला चौक, गरगा ब्रिज पार कर बोकारो जिला में प्रवेश करेगी. बोकारो के नया मोड़, बालीडीह, जैनामोड़, पेटरवार होते हुए रामगढ़ जिला में प्रवेश करेगी.