झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

पाकुड़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, वीरभूम के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेंगे राहुल गांधी - राहुल गांधी की न्याय यात्रा

Bharat Jodo Nyaya Yatra in Pakur. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को झारखंड में प्रवेश करेगी. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला होते हुए उनकी न्याय यात्रा पाकुड़ में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं काफी उत्साह है. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyaya Yatra in Pakur
झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 8:50 AM IST

पाकुड़ः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार 2 फरवरी 2024 को झारखंड में प्रवेश कर रही है. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला के नलहट्टी से होते हुए मुरारोई और राजग्राम के रास्ते न्याय यात्रा झारखंड की सीमा में प्रवेश करेगी.

पाकुड़ में राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी तैयारी की है. साथ ही अपने चहेते नेता को देखने के लिए पार्टी समर्थकों में काफी उत्साह है. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पाकुड़ सदर प्रखंड के पत्थरघट्टा के रास्ते नसीपुर गांव पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस सभा के बाद राहुल गांधी पद यात्रा करते हुए चेंगाडांगा, पीपलजोरी, नगरनबी होते हुए पाकुड़ शहरी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. इसके बाद उनकी न्याय यात्रा हिरणपुर के रास्ते लिट्टीपाड़ा पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे. राहुल गांधी की जनसभा में पाकुड़ और साहिबगंज के हजारों कार्यकर्ता और समर्थकों के पहुंचने के आसार हैं.

पार्टी में उत्साह-प्रशासन मुस्तैदः पाकुड़ में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे सफल बनाने के लिए नसीपुर गांव में तैयारी पूरी कर ली गयी है. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. पूरे इलाके को कांग्रेस के बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन सहित सीआरपीएफ सुरक्षा इंतजामों को लेकर कार्यक्रम स्थल सहित यात्रा के रूट जवानों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही मंच, कार्यक्रम स्थल, स्वागत स्थल, चेकपोस्ट, बैरिकेटिंग, कार्यक्रम स्थल से लिट्टीपाड़ा जाने के दौरान चौक-चौराहे में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. इसके साथ ही वाहनों के आने-जाने के रूट, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है. साथ ही कार्यक्रम के दिन भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गयी है.

इसे भी पढ़ें- भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर तैयारी में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, राहुल गांधी को देखने के लिए लोग उत्सुक

इसे भी पढे़ं- कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी पाकुड़ के नसीपुर में करेंगे जनसभा

इसे भी पढे़ं- पाकुड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसिसां अलर्ट, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details