भारत के DNA में नफरत नहीं मोहब्बत है, हम प्रेम का पैगाम देने निकले हैं: राहुल गांधी - Rahul Gandhi Bharat Jodo
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रायगढ़ में राहुल गांधी ने बीजेपी को जमकर कोसा. राहुल ने कहा कि भारत के डीएनए में नफरत नहीं मोहब्बत है. हम प्रेम का पैगाम भारत के लोगों को देने के लिए निकले हैं. बीजेपी देश में नफरत का जहर घोल रही है हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.
रायगढ़:राहुल गांधी की न्याय यात्रा रायगढ़ से खरसिया की ओर रवाना हो गई है. न्याय यात्रा शुरु करने से पहले राहुल गांधी ने रायगढ़ के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया. जिसके बाद स्टेशन चौक, सत्तीगुड़ी चौकल और कोतरा रोड होते हुए न्याय यात्रा खरसिया के लिए रवाना हो गई है. इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट और तमाम कांग्रेस नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद हैं.
सक्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी:राहुल गांधी की न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर कई राज्यों से होते हुए रायगढ़ पहुंची. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में यात्रा के प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी ने दो दिनों का विश्राम किया. अब रविवार को रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दोबारा शुरू हो गई है. न्याय यात्रा रायगढ़ से खरसिया होते हुए सक्ती की ओर रवाना हो गया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा खरसिया से होते हुए आज सक्ती पहुंचेगी. इस दौरान सक्ती के अग्रसेन चौक में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. जिसके बाद न्याय यात्रा कोरबा के लिए रवाना होगी.
छत्तीसगढ़ में 500 किमी का सफर तय करेगी न्याय यात्रा: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पार्ट टू 11 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी. दोनों की इस यात्रा में राहुल गांधी करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. राहुल गांधी के साथ 200 से 250 लोगों का काफिल साथ रहेगा. राहुल गांधी के काफिल में पूर्व मंत्री विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे. यात्रा का अंतिम पड़ाव मुंबई में होगा. मुंबई में ही यात्रा का समापन कार्यक्रम भी रखा गया है.
भारत का डीएनए नफरत नहीं मोहब्बत है: राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के दौरान बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग नफरत फैलाने का काम करते है. खरसिया में राहुल गांधी ने कहा कि" भारत का DNA नफरत का नहीं है. भारत का DNA मोहब्बत का पैगाम देना है. जब 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने एक बच्ची से कहा कि 'मुझे मोहब्बत का हिंदुस्तान' चाहिए. आज देश में भाषा, क्षेत्र और समुदाय के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है, लेकिन इससे देश मजबूत नहीं बल्कि कमजोर होता है. मेरी यात्रा का लक्ष्य है कि देश के भविष्य को मोहब्बत भरा हिंदुस्तान मिले. मोदी सरकार ने 'अग्निपथ योजना' की आड़ में देश के 1.5 लाख युवाओं के सपनों को कुचला है, उनका रोजगार छीना है. युवाओं के साथ अन्याय है.कांग्रेस उन्हें न्याय का हक दिलाकर रहेगी.
'पूंजीपतियों के हाथ में खेल रही है सरकार': भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रायगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि देश को ठगने का काम किया जा रहा है. हिंदुस्तान में ड्रोन से लेकर राइफल तक का कांट्रैक्ट अडानी की कंपनी को दे दिया जा रहा है. जब मैनें संसद में आवाज उठाया तो मेरी माइक छीन ली गई. मेरा घर भी इन लोगों ने छीन लिया. राहुल ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. पूरा हिंदुस्तान मेरा घर है. हिंदुस्तान के हर दिल में मेरा घर है.
'नफरत फैला रही है बीजेपी': राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में सिविल वार चल रहा है लेकिन पीएम वहां नहीं गए. लोगों के घरों को आग लगा दिया गया लेकिन पीएम कुछ नहीं बोले. बीजेपी ने दो समुदायों के बीच नफरत फैला दी. सरकार का अब मणिपुर में कोई कंट्रोल नहीं है. बीजेपी नफरत बांटने का काम करती है. जो लोग जंगल में रहते हैं उनको वनवासी कहते हैं, हम उनको आदिवासी कहते हैं क्योंकि वहीं देश के पहले मालिक हैं. मीडिया हमारी खबरें नहीं दिखाता है. मीडिया सिर्फ अडानी, अंबानी और वर्ल्ड कप, फिल्मी सितारों में खोया रहता है.