नई दिल्ली:पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 अप्रैल को लोकसभा चरण 1 के मतदान से पहले पहली बार एक साथ आएंगे. वह 17 अप्रैल को गाजियाबाद में इंडिया ब्लॉक के लिए एक संयुक्त पिच बनाएंगे. एक संयुक्त जनसभा को राहुल गांधी और अखिलेश यादव संबोधित करेंगे. दिल्ली की सीमा से सटे यूपी के गाजियाबाद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.
बता दें कि इससे पहले 2017 में लखनऊ में राहुल और अखिलेश द्वारा विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार कर दिया गया था. एआईसीसी के यूपी प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने ईटीवी भारत को बताया, 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव 17 अप्रैल को गाजियाबाद में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे'.
पांडे ने कहा, 'कांग्रेस-सपा समन्वय के अलावा, हर घर में हमारे सामाजिक न्याय गारंटी कार्ड का वितरण भी फोकस में है. इंडिया ब्लॉक भाजपा को हराने के लिए सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लड़ रहा है. किसानों का कल्याण हमारे मुख्य फोकस क्षेत्रों में से एक है. हम 13 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत से मिले और मुजफ्फरनगर में उनके दिवंगत पिता और प्रसिद्ध किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के स्मारक पर गए थे. हमने किसान नेताओं को उनसे संबंधित हमारे घोषणापत्र की गारंटी से अवगत कराया है'.
उन्होंने कहा, 'यह हमारी जिम्मेदारी है कि जिन मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने देश भर में यात्रा की, उन्हें लोगों तक पहुंचाया जाए. यही इंडिया ब्लॉक का उद्देश्य है. हमें मतदाताओं को जागरूक करना है. उन्हें याद दिलाना है कि इस बार कोई गलती न करें. किसान, विशेषकर गन्ना किसान भाजपा से नाराज हैं'.