रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता रघुवर दास आज मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पहुंच कर गुरु जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनसे आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति में दोबारा लौटने पर राज्य के सर्वमान्य नेता का आशीर्वाद लिया.
बता दें कि आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन है. इसी अवसर पर रघुवर दास, शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे. उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन से भी मुलाकात की तो रूपी सोरेन ने भी पूरी आत्मीयता से अपना हाथ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास के सिर पर रख दिया.
रघुवर दास ने शिबू सोरेन से की मुलाकात (ईटीवी भारत) दोबारा सक्रिय राजनीति में लौटने पर लिया है गुरुजी का आशीर्वाद- रघुवर दास
पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को उनके 81वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज गुरुजी को जन्मदिन की बधाई दी, साथ ही सक्रिय राजनीति में वापसी के बाद गुरुजी का आशीर्वाद भी लिया हूं.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेते रघुवर दास (ईटीवी भारत) रुपी सोरेन से बात करते रघुवर दास (ईटीवी भारत) रघुवर दास ने कहा कि विकसित राज्य बनाने के लिए, उनके (शिबू सोरेन) मुख्यमंत्री रहते मैं उनके साथ डिप्टी सीएम था, गुरुजी राज्य के सर्वमान्य नेता हैं, जो झारखंड के विकास, झारखंड की तरक्की को लेकर लगातार प्रयास करते रहे हैं.
रुपी सोरेन से मिलते रघुवर दास (ईटीवी भारत) बता दें कि रघुवर दास शुक्रवार को ही सक्रिय राजनीति में फिर से लौटे हैं. उन्होंने रांची में बीजेपी की सदस्यस्ता ली. इससे पहले 14 महीने तक वो ओडिशा के राज्यपाल रहे.
रुपी सोरेन से आशीर्वाद लेते हुए रघुवर दास (ईटीवी भारत)