कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के सामने रखा पक्ष - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
बदतमीजी विवाद को लेकर राधिका खेड़ा ने आज पीसीसी चीफ दीपक बैज के सामने अपना पक्ष रखा. राधिका खेड़ा ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं कोई बयानबाजी नहीं करुं.
राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के सामने रखा पक्ष (@Radhika_Khera)
राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ ने की मुलाकात (ETV Bharat Chhattisgarh)
राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के सामने रखा पक्ष (ETV BHARAT)
रायपुर: कांग्रेस पार्टी की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर और स्पोक्सपर्सन राधिका खेड़ा ने शुक्रवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक राधिका खेड़ा ने दीपक बैज के सामने अपना पक्ष रखा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस भवन में हुई ये मुलाकात चल रहे मौजूदा विवाद को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. मुलाकात के बाद राधिका खेड़ा ने बहुत सधे हुए शब्दों में कहा कि पार्टी मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही मैं कोई आधिकारिक बयान दूंगी.
राधिका खेड़ा ने लगाया था बदतमीजी का आरोप: दरअसल राधिका खेड़ा का बीते दिनों एक वीडियो सामने आया. वीडियो में वो काफी भावुक अंदाज में खुद के साथ हुई बदतमीजी को लेकर बोल रही हैं कि वो पार्टी छोड़ कर जा रही है. वीडियो में वो फोन पर किसी से बात भी कर रही है. घटना के चंद घंटों बाद ही राधिका खेड़ा का एक ट्वीट भी सामने आया. ट्वीट में राधिका ने लिखा कि ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह ''क्या एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है. लड़की हूं लड़ रही हूं. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है''.
''जब टाइम आएगा तो मैं सबसे बात करुंगी. अभी हमारी इन्क्वॉयरी चल रही है. तबतक मैं कुछ भी नहीं कहूंगी. नैतिक रूप से ये सही भी नहीं है कि मैं आपसे इस संबंध में कुछ भी बात करुं. जो भी प्रक्रिया चल रही है उसके बाद मैं खुद आप लोगों से बात करुंगी. आप सबको इस पूरे मामले में जानकारी दूंगी. पार्टी की ओर से सारी जांच चल रही है मैं फिर दोहरा रही हूं. मैं आपके सामने हूं. मैं कहीं भी नहीं गई हूं. मैं अभी भी यहां की प्रभारी हूं. जो भी होगा मैं आपसे जरूर बात करुंगी. मैं अध्यक्ष जी से बात करने आई थी. अध्यक्ष जी से बात हो गई है. चुनाव का वक्त है वो उसमें बिजी है जैसे ही बात होगी मैं आपको सूचित करुंगी. मैं मीडिया के किसी भी सवाल से भागूंगी नहीं''.- राधिका खेड़ा, नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर, कांग्रेस
बीजेपी को मिला बैठे बिठाए मुद्दा: राधिका खेड़ा विवाद को बीजेपी ने लपकते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को इसपर जवाब देना चाहिए. लड़की हूं लड़ सकती हूं वाली पार्टी में महिलाओं का क्या हाल है ये देखिए. इससे पहले ही एक महिला नेत्री ने कांग्रेस नेताओं पर अपमानित करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए बीजेपी ने यहां तक कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिलाएं सुरक्षित नहीं. राधिका खेड़ा की शिकायत और ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी हरकत में आई. इसी कड़ी में आज राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ के सामने अपना पक्ष रखा है. छत्तीसगढ़ में सात सीटों पर 7 मई को मतदान होना है. कांग्रेस के भीतर चल रहे इस विवाद को भुनाने की कोशिश भी बीजेपी कर रही है.