झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड विधानसभा में बना रिकॉर्ड, रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार बने स्पीकर, सर्वसम्मति से हुआ चुनाव - RABINDRANATH MAHATO

रबींद्रनाथ महतो लगातर दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं. उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी.

rabindranath-mahto-became-jharkhand-legislative-assembly-speaker-in-ranchi
रबींद्रनाथ महतो (सौ. जेवीएसटीवी)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2024, 11:43 AM IST

रांची:झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुई. दूसरे दिन रबींद्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. वो लगातर दूसरी बार स्पीकर चुने गए हैं. झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से शुरू हुआ है जो 12 दिसंबर तक चलेगा.

विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज स्पीकर के रूप में नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो के नाम का प्रस्ताव रखा गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका समर्थन विधायक मथुरा महतो ने किया. जिसके बाद सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनका चयन हुआ. सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने उन्हें सम्मान के साथ आसन पर बिठाया. रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बने हैं.

दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने सदन की गरिमा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष की भी भूमिका है. चुनाव में जनता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी ने रबींद्र नाथ महतो को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आग्रह है कि कोई भी विधायक जब सदन में मामले उठाए तो उसका समाधान हो, सदन के कस्टोडियन के नाते सभी को अवसर दें. इससे नए विधायकों में आत्मविश्वास पैदा होगा.

चार बार विधायक, दूसरी बार बने स्पीकर

रबींद्रनाथ महतो संथाल परगना प्रमंडल की नाला सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार इसी सीट से जीत हासिल की है. लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले विधायक बन गए. बता दें कि झारखंड में अब तक का रिकॉर्ड रहा कि कोई भी विधायक एक से अधिक बार स्पीकर नहीं बन सका है. साथ ही कोई भी जनप्रतिनिधि अध्यक्ष पद पर रहते हुए विधानसभा चुनाव जीत नहीं पाए हैं, लेकिन रबींद्रनाथ महतो ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने पहली बार 2005 में नाला विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि 2009 में वह चुनाव हार गए. इसके बाद उन्होंने झामुमो प्रत्याशी के तौर पर साल 2014, 2019 और 2024 के चुनाव में लगातार जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:रबींद्रनाथ महतो दोबारा बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष, सर्वसम्मति से चुनाव संभव, पहले दिन सदन में दिखा अद्भुत नजारा

ये भी पढ़ें:झारखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन: नवनिर्वाचित विधायकों का दिखा अलग अंदाज, कोई दंडवत तो किसी ने नंगे पांव सदन में किया प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details