बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पूर्णिया में तनिष्क शोरूम से करोड़ों की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें Video - Purnea Loot - PURNEA LOOT

Loot In Purnea : बिहार में एक बार फिर से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने बंदूक की नोक पर करोड़ों की लूट की है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में करोड़ों की लूट
पूर्णिया में करोड़ों की लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 3:32 PM IST

सीसीटीवी फुटेज, कर्मचारी और पुलिस का बयान. (ETV Bharat)

पूर्णिया :बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. बंदूक की नोंक पर आए दिन लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. शुक्रवार को पूर्णिया में दिनदहाड़े ज्वेलरी शो रूम में लूट हुई है.

7 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : पूर्णिया शहर के सहायक थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि 7 की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

पूर्णिया में करोड़ों की लूट (ETV Bharat)

''जानकारी मिली है कि तनिष्क ज्वेलरी में लूट की सूचना मिली है. 5-6 की संख्या में अपराधी की बात सामने आ रही है. चेकिंग लगाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है. झोला में ज्वेलरी लेकर फरार हुए हैं.'' - पुष्कर कुमार, डीएसपी, पूर्णिया

दो बाइक से आए थे अपराधी :जानकारी के अनुसार दो बाइक पर 6 अपराधी आए थे. एक पैदल ही शो रूप पहुंचा था. डायमंड सेट पर अपराधियों ने अपना हाथ साफ किया है. कहा जा रहा है कि दो करोड़ से ज्यादा की यह लूट है. हालांकि पुष्ट आधिकारिक आंकड़ा अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

डायमंड सेट पर अपराधियों ने किया हाथ साफ (ETV Bharat)

''पहले तीन लोग कस्टमर बनकर अंदर आए. सामान देख रहे थे. इसके बाद उसका जो मेन आदमी था वो अंदर आया. गार्ड को मारकर गिरा दिया. फिर हमलोगों को गन प्वाइंट पर लेकर फर्स्ट फ्लोर पर रखा. जो भी कुछ बोलने की कोशिश कर रहा था, तो वे लोग कह रहे थे ट्रिगर दबा देंगे, जान से मार देंगे.''- विवेक, ज्वेलरी शो रूम के कर्मचारी

CCTV को खंगाल रही पुलिस :पूर्णिया के एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, डीएसपी पुष्कर कुमार सहित आसपास के 7-8 थानी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. यही नहीं सभी थाने को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि अपराधी शहर से नहीं भाग पाएं.

इसी शो रूम में वारदात को दिया गया अंजाम. (ETV Bharat)

''दो से तीन करोड़ की लूट हुई है. लूट के आंकड़े घट या बढ़ सकते हैं. इस घटना में सात बदमाश शामिल थे. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्दी ही अपराधियों को धर दबोचा जाएगा.''- विकास कुमार, डीआईजी

घटना की जांच करने पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :-

पूर्णिया में 25 डकैतों ने बम धमाका कर 3 घरों में डाला डाका, सोना-चांदी और 2 लाख कैश लूटकर हुए फरार, दो को मारी गोली - Loot In Purnea

Purnea Crime News: लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली, राखी बंधवाकर लौट रहा था घर

पूर्णिया में ढाई लाख की लूट, विरोध करने पर CSP संचालक को मारी गोली

पूर्णिया में CSP संचालक को लूट के दौरान सिर में मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details