पूर्णिया :बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. बंदूक की नोंक पर आए दिन लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. शुक्रवार को पूर्णिया में दिनदहाड़े ज्वेलरी शो रूम में लूट हुई है.
7 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : पूर्णिया शहर के सहायक थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि 7 की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
''जानकारी मिली है कि तनिष्क ज्वेलरी में लूट की सूचना मिली है. 5-6 की संख्या में अपराधी की बात सामने आ रही है. चेकिंग लगाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है. झोला में ज्वेलरी लेकर फरार हुए हैं.'' - पुष्कर कुमार, डीएसपी, पूर्णिया
दो बाइक से आए थे अपराधी :जानकारी के अनुसार दो बाइक पर 6 अपराधी आए थे. एक पैदल ही शो रूप पहुंचा था. डायमंड सेट पर अपराधियों ने अपना हाथ साफ किया है. कहा जा रहा है कि दो करोड़ से ज्यादा की यह लूट है. हालांकि पुष्ट आधिकारिक आंकड़ा अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
''पहले तीन लोग कस्टमर बनकर अंदर आए. सामान देख रहे थे. इसके बाद उसका जो मेन आदमी था वो अंदर आया. गार्ड को मारकर गिरा दिया. फिर हमलोगों को गन प्वाइंट पर लेकर फर्स्ट फ्लोर पर रखा. जो भी कुछ बोलने की कोशिश कर रहा था, तो वे लोग कह रहे थे ट्रिगर दबा देंगे, जान से मार देंगे.''- विवेक, ज्वेलरी शो रूम के कर्मचारी
CCTV को खंगाल रही पुलिस :पूर्णिया के एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, डीएसपी पुष्कर कुमार सहित आसपास के 7-8 थानी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. यही नहीं सभी थाने को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि अपराधी शहर से नहीं भाग पाएं.