दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुरी रथ यात्रा: रस्म के दौरान भगवान बलभद्र 'चारमाल' पर फिसले, कई सेवक घायल - Puri Rath Yatra - PURI RATH YATRA

Mishap during Adapa Bije Pahandi in Puri Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के आडप मंडप बिजे अनुष्ठान के दौरान दुर्घटना होने से कई सेवक घायल हो गए.

Mishap during Adapa Bije Pahandi in Puri Rath Yatra
पुरी रथ यात्रा (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 9:50 PM IST

पुरी : ओडिशा के पुरी में रथ उत्सव के दौरान एक बार फिर अप्रिय घटना हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को भगवान जगन्नाथ के आडप मंडप बिजे अनुष्ठान के दौरान दुर्घटना होने से कई सेवक घायल हो गए. सेवक शाम में अनुष्ठान के तहत देवताओं की पहांडी रस्में कर रहे थे. इस दौरान भगवान बलभद्र 'चारमाल' पर फिसल गए. बताया जा रहा है कि करीब सात सेवक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

रथ यात्रा के दौरान हुई थी एक भक्त की मौत
इससे पहले, रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बनने से एक भक्त की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे. मृतक की पहचान बलांगीर के रहने वाले ललित बागरती के रूप में हुई है. राज्य सरकार ने मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी. इस साल पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में करीब 10 लाख भक्तों ने भाग लिया था.

यह भी पढ़ें-पुरी में रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति, एक की मौत, कई भक्त घायल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details