नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि तथाकथित शराब घोटाला भाजपा द्वारा रचा गया एक मनगढ़ंत षड्यंत्र है.
संजय सिंह ने कहा कि यह कल साबित हो गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पूरी तरह अवैध थी. इस मामले में न कोई ठोस सबूत था और न ही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया. यह गिरफ्तारी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस घोटाले को केवल आम आदमी पार्टी की छवि खराब करने के लिए गढ़ा है.
PM मोदी मांगें अरविंद केजरीवाल जी से माफ़ी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2025
♦️ तथाकथित शराब घोटाला BJP की तरफ़ से राजनीतिक दुर्भावना के तहत बनाया गया
♦️ अब नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल जी से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें@SanjayAzadSln pic.twitter.com/g6xsUb2mS9
संजय सिंह ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए जरूरी सैंक्शन (अनुमति) नहीं ली गई. उन्होंने कहा कि बिना सैंक्शन के अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना कानून का मजाक उड़ाने जैसा है. यह पूरी प्रक्रिया चौंकाने वाली है. ये भाजपा की राजनीतिक मंशा को उजागर करती है.
कल फिर साबित हुआ अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी ग़ैरक़ानूनी थी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2025
♦️ कल देश के सामने साबित हुआ तथाकथित शराब घोटाला बीजेपी द्वारा बनाया गया
♦️ इस मामले में @ArvindKejriwal जी, @msisodia जी और मेरी गिरफ्तारी अवैध और ग़लत थी
♦️ ED ने गैरकानूनी तरीक़े से आम आदमी पार्टी के सभी… pic.twitter.com/lplKBt7vfT
केजरीवाल की गिरफ्तारी गैरकानूनी: संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक झूठा मामला तैयार कर देश को गुमराह किया है. बिना साक्ष्य और अनुमति के गिरफ्तारियां कराना गुनाह है. उन्हें केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से माफी मांगनी चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि ये मामला पिछले तीन सालों से चल रहा है.
संजय सिंह ने प्रवेश वर्मा को घेरा: संजय सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने और मतदाताओं को लुभाने के लिए समान बांटने के आप पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय डीएम और पुलिस पर भी उचित कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मतदाताओं को खरीद कर चुनाव जीतना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: