नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने इस घटना को देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सेलिब्रेटी से लेकर देश के बॉर्डर तक की सुरक्षा में अक्षम है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुजरात की जेलों में बैठे गैंगस्टर खुले आम फिरौती मांग रहे हैं. और देशभर में अपराधी बिना किसी डर के अपनी गतिविधियां चला रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सैफ अली खान जैसे बड़े अभिनेता पर उनके घर में घुसकर चाकुओं से हमला किया गया. यह बेहद चिंताजनक है. उनकी सुरक्षा को लेकर जो चूक हुई है, वह राज्य और केंद्र सरकार दोनों की नाकामी को दर्शाती है. अगर इतने बड़े सेलिब्रिटी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या हाल होगा.
BJP की केंद्र और राज्य सरकारें बड़ी-बड़ी हस्तियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहीं तो आम आदमी की सुरक्षा की बात ही क्या करें⁉️
— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2025
♦️ मुंबई में एक्टर सैफ अली ख़ान के घर में रात को घुसकर हमला किया गया
♦️ इससे पहले मुंबई में ही सलमान ख़ान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या हो चुकी… pic.twitter.com/WrQ0zITb2B
मुंबई में बिगड़ती कानून-व्यवस्था: अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को मुंबई में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी पर हमला हुआ है. उन्होंने सलमान खान के घर के पास हुए शूटआउट और बाबा सिद्दीकी के मर्डर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह दिखाता है कि अपराधी बेखौफ हैं. और उन्हें मौजूदा सरकार का संरक्षण प्राप्त है. सरकार अपराधियों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है.
जेल में बैठे अपराधियों को मिला हुआ है संरक्षण‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2025
♦️ गुजरात की जेल में बैठकर एक गैंगस्टर खुलेआम अपराधों की अंजाम दे रहा है
♦️ अपराधियों की मौजूदा सरकारों के अंदर अच्छी-खासी पहुंच है@ArvindKejriwal pic.twitter.com/jimBYmlKPD
भाजपा सरकार पर सवाल: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार न केवल देश के लोगों की सुरक्षा देने में अक्षम है, बल्कि बॉर्डर सुरक्षा में भी फेल हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार खुद मान रही है कि वह बॉर्डर की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, तो यह बेहद शर्मनाक है. दिल्ली में गेंगवार, व्यापारियों को फिरौती की कॉल, और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा का अभाव इस सरकार की नाकामी को दर्शाता है.
BJP की सरकार से देश की सीमा और देश के अंदर जनता की नहीं हो रही सुरक्षा‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2025
♦️ BJP वाले हर रोज कहते हैं कि उनसे भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा नहीं हो पा रही है
♦️ BJP दिल्ली को भी सुरक्षा नहीं दे पा रही है। यहां रोज हत्याएं हो रही हैं। व्यापारियों को वसूली की धमकी आ रही है
♦️… pic.twitter.com/C0XmpiMnI4
गंदी राजनीति बंद करो, काम करो: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर वक्त गंदी राजनीति करना बंद करो. जनता ने आपको सुरक्षा देने और देश चलाने का जिम्मा दिया है. सबसे पहली जिम्मेदारी सुरक्षा की होती है, लेकिन इस सरकार ने इसे पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया है. सैफ अली खान पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि राजनीति छोड़कर अपने असल काम पर ध्यान दें.
यह भी पढ़ें-
- बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में डकैती के दौरान चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती -
- दिल्ली की 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने में सबसे आगे AAP, जानें किनका कटा टिकट और किन चेहरों को मिली जगह
- Delhi Elections 2025: बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, केजरीवाल को देंगे प्रवेश वर्मा चुनौती
- दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने 16 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट की जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट