दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जालंधर: प्राइवेट यूनिवर्सिटी में कश्मीर और पंजाब के छात्रों के बीच मारपीट, 14 छात्र सस्पेंड - जालंधर का निजी विश्वविद्यालय

Kashmiri and punjabi student fight in university : पंजाब के जालंधर के सीटी इंस्टीट्यूट में कश्मीर और पंजाब के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. इस संबंध में 14 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है.

Fighting between students of Kashmir and Punjab in Jalandhar
जालंधर में कश्मीर और पंजाब के छात्रों के बीच मारपीट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 3:36 PM IST

जालंधर:शहर के शाहपुर सीटी इंस्टीट्यूट में कश्मीर और पंजाब के छात्रों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. मामले में प्रबंधन ने 14 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में छात्रों के बीच झड़प होने का वीडियो भी सामने आया है. घटना की पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है.

बताया जाता है जालंधर के शाहपुर स्थित सीटी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में छात्रों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष की वारदात हुई. घटना के मुताबिक एक छात्र ने कश्मीरी छात्रा से छेड़छाड़ कर दी. इसकी शिकायत कॉलेज कमेटी से की गई लेकिन कमेटी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद छात्र ने दोबारा लड़की से छेड़छाड़ की. इसकी जानकारी कश्मीर से पढ़ने आए छात्रों तक पहुंच गई. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते कश्मीरी छात्रों की इसको लेकर पंजाब के छात्रों से बहस हो गई.

दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. वहीं घटना को लेकर कश्मीरी छात्रों ने संस्थान प्रबंधन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया. दूसरी तरफ छेड़छाड़ करने वाले लड़के के साथ मारपीट के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पक्षों के बीच में विवाद इतना बढ़ गया कि संस्थान की सुरक्षा और प्रबंधन भी इसे कंट्रोल नहीं कर सका.

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस पर एसीपी भरत मसीह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस संबंध मेंडी सीपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि सिटी इंस्टीट्यूट में दो गुटों के बीच गलतफहमी हो गई. पुलिस ने दोनों गुटों को बैठाकर काउंसलिंग की है. प्रशासन ने एक आंतरिक समिति का गठन किया है जो परिसर में लगे सीसीटीवी की जांच करेगी और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें -जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट, चली लाठियां, फेंकी गई साइकिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details