भीलवाड़ा: पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया रविवार को उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन से अल्प समय के लिए भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे पहुंचे. जहां जैन समाज से जुड़े सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने पंजाब के राज्यपाल का स्वागत किया. जिले के गुलाबपुरा पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे पहुंचे. यहां वे श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन नानक श्रावक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत लाल चपलोत के निवास पर पधारे. जहां राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. गुलाबपुरा कस्बे में पहुंचने पर पंजाब के राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला सहित जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी व जैन समाज के सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें:राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर में की पुराने साथियों से मुलाकात, छात्रों संग गाया गीत - Gulabchand Kataria Sang Song
बिजयनगर में भी हुआ राज्यपाल का स्वागत: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया वंदे भारत ट्रेन से उदयपुर से ब्यावर जिले के बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां ब्यावर पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारीयों व जैन समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले बिजयनगर से महज 3 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में प्रवेश पर लोगों ने राज्यपाल का भव्य स्वागत किया था.
पढ़ें:पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की बिगड़ी तबीयत, रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद हॉस्पिटल से मिली छुट्टी - Kataria Admitted Hospital
अखिल भारतीय प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में शिरकत के लिए मुख्य अतिथी गुलाबचंद कटारिया उदयपुर से ट्रेन से बिजयनगर पहुंचे. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल कटारिया का मसूदा विधायक विरेन्द्रसिंह कानावत, मंडल अध्यक्ष अनिल बोहरा, पूर्व भाजपा देहात अध्यक्ष नवीन शर्मा, पालिकाध्यक्ष अनिता इन्द्रजित मेवाड़ा व अखिल भारतीय प्राज्ञ जैन युवा मंडल के विकास चौरड़िया के नेतृत्व में सदस्यों ने स्वागत किया.
पढ़ें:छात्र देवराज की श्रद्धांजलि सभा, गुलाबचंद कटारिया बोले- इतनी बड़ी घटना के लिए जिम्मेदार कौन ? - Udaipur Student stabbing case
कार्यक्रम के पूर्व कटारिया महावीर भवन स्थित जैन संत संघ नायक प्रियदर्शन मुनी के दर्शन करने गए. कंचनकंवर पीपाड़ा के देवलोक गमन पर पीपाड़ा परिवार के घर पहुंच कर पीपाड़ा परिवार को सांत्वना दी. कटारिया ब्यावर रोड स्थित एक निजी महाविद्यालय में सुन्दरबाई चौरड़िया रिसर्च सेंटर के आधारशिला कार्यक्रम में भी उपस्थित हुए. वहीं इसके बाद कटारिया माहेश्वरी भवन में आयोजित युवा अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे.
इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इन जैन सिद्धांतों को लोग आज समझते नहीं हैं. यह सिद्धांत इतने साइंटिफिक हैं कि ये व्यक्ति के मन, बुद्धि और कर्म से अच्छा बनाता है. हमारे यहां कहा जाता है कि जैसा खाओगे अन्न, वैसा होएगा मन. साथ ही जैन समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने शादी—विवाह व अन्य कार्यक्रम फाइव स्टार में न करके सादगी पूर्ण करें. इन पैसों का समाज के उत्थान के लिए शिक्षा और अन्य कार्य में लगाएं.