CM केजरीवाल के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को उनके परिवार के सदस्यों से मिलने उनके घर पहुंचे. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार रात दिल्ली शराब घोटाला में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इससे पहले आज सुबह दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी केजरीवाल के परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्हें मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई लेकिन बाद में उन्होंने मुलाकात की.
देश में हालात अघोषित आपातकाल-भगवंत मान: जैसे मीडिया से बात करते हुए CM मान ने कहा, 'एजेंसियों को एक टूल की तरह, एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. जो भी विपक्षी नेता बीजेपी के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाता है, उस पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के छापे पड़ जाते हैं. देश में हालात अघोषित आपातकाल जैसे हैं. उन्होंने कहा, कर्नाटक में स्टालिन और झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी यह दर्शाती है कि केंद्र सरकार पूरे देश में तानाशाही कर रही है. अब अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर दिया लिया है. उनके परिवार को भी घर में कैद कर दिया गया है. रिश्तेदारों को भी घर में आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.'
एमसीडी मेयर और AAP विधायक केजरीवाल के घर पहुंचे:एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय, AAP के सभी विधायक और पार्षद पैदल मार्च करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्रकर्ता भी मौजूद हैं. शैली ओबेरॉय ने X पर पोस्ट करते हुए शैली ओबेरॉय ने कहा कि, "केजरीवाल जी का अरेस्ट भारतीय राजनीति के इतिहास में भाजपा शासन के सामने काले अक्षरों से लिखा जाएगा. ये तानाशाही है, लोकतंत्र की खुलेआम हत्या है. एक रुपए की रिकवरी के बिना चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल जी के डर से गढ़ी गई राजनीतिक साजिश है."
केजरीवाल की पत्नी ने PM मोदी पर साधा निशानाःCM केजरीवाल की गिरफ्तारी के अगले दिन उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, 'आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ्तार करवाया. सबको क्रश करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहे हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है.'
शाम में केजरीवाल के परिजनों से मिल सकते हैं राहुल गांधीः वहीं, सूचना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिजनों से फोन पर बातचीत की है. वह शाम तक उनके परिवार से मिलने भी जा सकते हैं और कानूनी मदद की पेशकश कर सकते हैं. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधा और एक्स पर एक पोस्ट लिखा, 'डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी असुरी शक्ति के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा'.