तरनतारन: जहां एक ओर पंजाब पुलिस और सरकार, राज्य में कानून-व्यवस्था दुरुस्त होने का दंभ भरते हैं, वहीं दूसरी ओर आए दिन हो रहे अपराध कुछ और ही कहानी कहते हैं और दोने के दावों को पोल खोलते हैं. ताजा मामला जिला तरनतारन के अंतर्गत आने वाले कस्बे गोइंदवाल साहिब में सामने आया.
यहां शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह गोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आप नेता की हत्या दिनदहाड़े गोइंदवाल फतेहाबाद गेट के पास की गई. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
'आप' विधायक का रिश्तेदार था मृतक: हत्याकांड के बाद मिली जानकारी के अनुसार आप नेता गुरप्रीत किसी केस की तारीख के लिए सुल्तानपुर लोधी कोर्ट जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में किसी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
इस मामले में अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि उन्हें गोली किसने मारी. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी सामने आई है कि मृतक आप नेता गुरप्रीत, हलका विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के करीबी रिश्तेदार हैं.