पुणे: महाराष्ट्र पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से 52 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स (मेफेड्रोन) जब्त किया. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य तस्करों का पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
महाराष्ट्र: ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, ₹ 100 करोड़ का MD जब्त - महाराष्ट्र ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़
Pune Police Bust Major Drug Racket: महराष्ट्र पुलिस को ड्रग्स तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 52 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन (ड्रग्स) जब्त किया है.
Published : Feb 20, 2024, 10:53 AM IST
|Updated : Feb 20, 2024, 11:09 AM IST
पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने विश्रांतवाड़ी क्षेत्र में एक बड़े ड्रग्स तस्करी गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया. ड्रग्स तस्करी गिरोह के बारे में पता चलने के बाद पुलिस की टीम ने काफी छानबीन के बाद छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा. इनकी तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध नमक के पैकेट मिले. पूछताछ करने पर इन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जांच-पड़ताल करने पर नमक के पैकेट में छुपाए गए 100 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स (मेफेड्रोन) को जब्त किया. आरोपियों के पास से 52 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन (MD) जब्त किया गया.
शक होने से बचने के लिए ड्रग्स को बड़ी चतुराई से नमक के पैकेटों में छुपाया गया था. इस क्षेत्र में ड्रग्स की तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर यह एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. पकड़े गए तीन आरोपियों की पहचान वैभव उर्फ पिंट्या भरत माने, अजय अमरनाथ कोर्सिया (35 वर्ष) और हैदर शेख के रूप में की गई है. इनमें अजय अमरनाथ पुणे और हैदर शेख पुणे के विश्रांतवाड़ी का रहने वाला है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मेफेड्रोन ड्रग एक विदेशी नागरिक ने दिया था. आरोपी हैदर के पास से नशीला पदार्थ और दो मोबाइल हैंडसेट भी बरामद किए गए हैं.