मुंबई:महाराष्ट्र के पुणे स्थित कल्याणी नगर में हुए हिट एंड रन मामले में ड्राइवर गंगाधर पुजारी ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. गंगाधर की शिकायत पर पुलिस ने मामले एक और केस दर्ज कर नाबालिग के दादा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 368 के तहत मामला दर्ज किया था.
ड्राइवर का कहना है कि आरोपी का दादा उसे अपने पोते को बचाने के लिए धमका रहा है. मामले में पुलिस आरोपी के पिता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, यरवदा थाने के दो पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया जा चुका है.
ड्राइवर पर डाल रहे थे दबाव
इससे पहले पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा था कि पुणे पुलिस की जांच के दौरान कार का ड्राइवर बदलने की कोशिश की गई थी. जांच के दौरान नाबालिग के पिता और दादा सुरेंद्र कुमार ने ड्राइवर गंगाधर पर यह कहने के लिए दबाव डाला था कि वह पुलिस से कहे कि कार वह चला रहा था.
इसके बाद दोनों लोग ड्राइवर को घर ले गए और उसका मोबाइल भी छीन लिया. इस बीच पुलिस ने ड्राइवर गंगाधर से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर नाबालिग के दादा को भी गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग के पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
इस बीच कोर्ट ने नाबालिग के पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब पुलिस नाबालिग के दादा को भी कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस हादसे की जांच को क्राइम ब्रांच को हस्तांतरित कर दिया गया है, ताकि हर पहलू की जांच की जा सके.
हिट एंड रन की ये घटना 19 मई की है. जहां पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के 17 साल के बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से दो बाइक सवार को रौंद दिया था. इस घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- पुणे हिट एंड रन मामला : पुलिस कमिश्नर बोले- हादसे के बाद नाबालिग ही चला रहा था कार