नई दिल्ली:लगभग एक साल के इंतजार के बाद आखिरकार जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को अपना नियमित कुलपति मिल गया. जेएनयू के प्रोफेसर मजहर आसिफ ने जामिया के 16वें कुलपति के रूप में शुक्रवार को कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला. उन्हें मौजूदा कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद शकील ने कार्यभार ग्रहण कराया. इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
इस मौके पर कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद शकील ने कहा कि हम सब लोग आशा करते हैं कि प्रोफेसर मजहर के नेतृत्व में जामिया मिल्लिया इस्लामिया आगे बढ़ेगा और हम अपनी एनआईआरएफ रैंकिंग में भी सुधार करेंगे. उन्होंने कहा कि तीन पैरामीटर पर हमारी एनआईआरएफ रैंकिंग काफी अच्छी रही है और हम बाकी पैरामीटर्स को भी सभी के साथ मिलकर सुधारने का प्रयास करेंगे.
जेएनयू के रहें हैं छात्र: बता दें कि जामिया की विजिटर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्वविद्यालय के एक्ट में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कूल आफ लैंग्वेज के प्रोफेसर मजहर आसिफ को गुरुवार को जामिया का नया कुलपति नियुक्त किया था. उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने से 5 साल या 70 साल की उम्र सीमा पूरी करने तक होगी. वे जेएनयू के ही पूर्व छात्र हैं. साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की समिति के भी सदस्य रहे हैं.