वायनाड: केरल के वायानाड लोकसभा उपचुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज सोमवार को वहां पहुंची. जानकारी के मुताबिक प्रियंका अपना पहला चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी. इससे पहले उन्होंने नीलगिरी कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की. बता दें, चुनाव आयोग ने यहां 13 नवंबर को मतदान का फैसला लिया है. वहीं, परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
प्रियंका ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह लोगों से जनसंपर्क भी करेंगी. उन्होंने आगे लिखा कि वायनाड के लोग पहले भी सत्य, न्याय और लोकतंत्र के साथ खड़े रहे हैं और संविधान की भावना को मजबूत करने का काम किया है. यहां के लोग संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करते रहेंगे और विकास और प्रगति का नया अध्याय लिखेंगे. लोगों का जोश और उत्साह देखने लायक है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रियंका गांधी हेलीकॉप्टर से मीनांगडी पहुंचेंगी, जहां वह तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी.
इसके बाद मंगलवार को भी उनकी चार चुनावी सभाएं हैं, जिसके बाद वह वापस लौट आएंगी. केरल में कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य प्रियंका गांधी को अब तक के सबसे बड़े अंतर से जीत दिलाना है. इसके लिए वह जमकर प्रचार अभियान में जुटी है. सूत्रों से पता चला है कि पार्टी ने जीत का लक्ष्य पांच लाख वोट तय किया है. प्रियंका के नामांकन के समय तमाम राजनेता मौजूद थे. वहीं, वायनाड से कांग्रेस प्रत्याशी ने स्थानीय लोगों को मलयालम और अंग्रेजी में एक लेटर भी लिखा था.