नई दिल्ली:कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दिल्ली में 27 साल सरकार बनाने जा रही भाजपा को बधाई दी. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर विचार करते हुए कड़ी मेहनत करने की जरूरत पर बल दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों के साथ जुड़े रहने और उनकी चिंताओं को अधिक प्रभावी ढंग से संबोधित करने की जरूरत है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि सभी बैठकों से यह स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते थे. उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया. जीतने वालों को मेरी बधाई. उन्होंने कहा, "बाकी लोगों के लिए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, जमीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील होना होगा." दिल्ली में भाजपा के सरकार बनाने की ओर अग्रसर होने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में 'झूठ का राज' खत्म हो गया है और यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत है.
एक्स पर एक पोस्ट में शाह ने कहा, "दिल्ली के दिल में मोदी". "दिल्ली के लोगों ने झूठ, छल और भ्रष्टाचार के 'शीशमहल' को ध्वस्त कर दिल्ली को आपदा मुक्त बनाने का काम किया है." उन्होंने कहा, "दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है कि यह देश भर में जनता से झूठे वादे करने वालों के लिए एक मिसाल कायम करेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत है."
गृह मंत्री ने दिल्ली के लोगों के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प है. उन्होंने कहा, ‘‘यह मोदी की गारंटी और मोदी जी के विकास के विजन में दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है."