राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की जयपुर में जनसभा आज, खुलेगा घोषणाओं का पिटारा - PM MODI RAJASTHAN VISIT

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर जनसभा को संबोधित करने PM मोदी जयपुर आ रहे हैं. सभा मे ERCP सहित कई योजनाओं की घोषणा होगी.

खुलेगा घोषणाओं का पिटारा
खुलेगा घोषणाओं का पिटारा (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

Updated : 1 hours ago

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में पीएम मोदी प्रदेशवासियों को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (ERCP) सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.

पीएम मोदी की सभा :प्रदेश की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला के समापन पर यह भव्य जनसभा आयोजित की जा रही है. सभा जयपुर के दादिया इलाके में होगी, जहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सभा स्थल का जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया. सभा में प्रदेशभर से लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है, और सरकार का दावा है कि इस जनसभा में 3 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का आज जयपुर दौरा, राजस्थान को देंगे 1 लाख करोड़ से अधिक की सौगातें - PM VISIT OF RAJASTHAN

भले ही यह सरकारी कार्यक्रम हो, लेकिन भाजपा संगठन भी इस आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है. सभा के आयोजन में भीड़ जुटाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ भाजपा संगठन ने भी अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है. 52,000 बूथों पर मंडल अध्यक्षों और विधायकों को कार्यकर्ताओं को लाने का दायित्व सौंपा गया है, वहीं सरकार ने योजना के लाभार्थियों को बुलाने का जिम्मा लिया है. कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए 6,000 बसों और 20,000 से अधिक छोटे वाहनों की व्यवस्था की गई है.

सभा स्थल का सीएम ने लिया जायजा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सुबह 10:20 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होने से शुरू होगा. वे 11:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर 11:50 बजे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी का कार्यक्रम दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक 'हर घर खुशहाली' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के रूप में निर्धारित है. इसके बाद वे 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और फिर 2:05 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे.

खुलेगा घोषणाओं का पिटारा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास :प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान की जनता को 1 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें सबसे प्रमुख है 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (PKC-ERCP) इस परियोजना का उद्देश्य राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों को पानी उपलब्ध कराना है. यह परियोजना पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण होगी. प्रधानमंत्री इस परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी राज्य को चार नई रेल परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. वे तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और एक परियोजना को वर्चुअल लॉन्च करेंगे.

पीएम मोदी की जयपुर में जनसभा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: धारीवाल बोले- नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो भाजपा स्वागत करे, हम तो काले झंडे दिखाने वालों में से हैं... - DHARIWAL ON PM

मुख्यमंत्री भजनलाल का बयान :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जनसभा स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि देश का उत्थान चार वर्गों - युवा, किसान, महिला और मजदूर - की उन्नति से ही संभव है. इसी विचार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ पर इन वर्गों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए. 12 दिसंबर को युवाओं, 13 दिसंबर को किसानों, 14 दिसंबर को महिलाओं और 15 दिसंबर को मजदूरों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं की घोषणा की गई और लोगों को लाभान्वित किया गया.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में राजस्थान की जनता को कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले वर्ष में ही संकल्प पत्र के लगभग 50 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं और आने वाले समय में पूरी डबल इंजन सरकार संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा करेगी.

Last Updated : 1 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details