झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election: पीएम मोदी ने सारठ में भरी हुंकार, कहा- घुसपैठियों ने बेटियों को शादी के नाम पर ठगा, जमीन हथिया ली - PM MODI IN JHARKHAND DEOGHAR SARATH

PM Modi in Sarath. पीएम मोदी ने देवघर के सारठ में सभा की और झामुमो और कांग्रेस को बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे के जमकर घेरा.

Prime Minister Narendra Modi in Jharkhand
पीएम मोदी (Etv bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 2:51 PM IST

देवघर:झारखंड में एक तरफ पहले चरण का चुनाव हो रहा है. दूसरी तरफ देवघर के सारठ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन और झामुमो सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने एक बार फिर से बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन छीन ली. इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस के पर जाति जनगणना के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया.

सारठ में पीएम मोदी (BJP)

पीएम मोदी ने झारखंड में घुसपैठ के मुद्दे को एक बार फिर से मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब करीब आधी रह गई है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर ऐसे ही आदिवासियों की संख्या घटती रही तो जल जंगल जमीन पर दूसरों का कब्जा हो जाएगा. पीएम ने कहा कि आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है. झामुमो बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का स्थायी निवासी बनाने के लिए गलत काम किए हैं. घुसपैठियों के लिए रातों रात कागजात बनाए गए.

सारठ में पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इनके कारण आपका रोजगार छीना जा रहा है. पीएम ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने कोर्ट में कहा कि झारखंड में कोई घुसपैठ नहीं हुई है. पीएम ने कहा एनडीए की सरकार बनी तो वे संथाल में रोटी बेटी और माटी से कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नेता हमारी बहन बेटियों को गाली देते हैं. उन्होंने सीता सोरेन का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने इनके बारे में भद्दी बातें कहीं. ये उसलिए होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी सरकार है उन्हें कुछ नहीं होगा. यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. आज भी कांग्रेस देश की राष्ट्रपति का अपमान करने से नहीं चूकती है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस की जातीय जनगणना की मांग पर भी उन्हें घेरा. पीएम मे कहा कि कांग्रेस आरक्षण को खत्म करना चाहती है. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के शहजादे आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता जब केंद्र सरकार में पूर्ण बहुमत में थे तो उन्होंने आरक्षण खत्म करने की कोशिश की, जिसके बाद वे ऐसे ऐसा हारे की दोबारा कभी वे पूर्ण बहुमत की सरकार बना नहीं सके. पीएम ने कहा कि जहां जहां ओबीसी, एससी-एसटी की ज्यादा आबादी है वहां कभी भी कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी. पीएम मोदी ने कई जातियों के नाम लेकर कहा कि एक हैं तो सेफ हैं. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए जल जंगल और जमीन की लूट की है.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन कटाक्ष, कहा- झारखंड के लोग इस चुनाव में वोट के माध्यम से दम भर कुटेगा

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन की हुंकार, कहा- बीजेपी झारखंडवासियों को बरगला रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details