देवघर:झारखंड में एक तरफ पहले चरण का चुनाव हो रहा है. दूसरी तरफ देवघर के सारठ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन और झामुमो सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने एक बार फिर से बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन छीन ली. इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस के पर जाति जनगणना के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी ने झारखंड में घुसपैठ के मुद्दे को एक बार फिर से मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या करीब करीब आधी रह गई है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर ऐसे ही आदिवासियों की संख्या घटती रही तो जल जंगल जमीन पर दूसरों का कब्जा हो जाएगा. पीएम ने कहा कि आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है. झामुमो बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का स्थायी निवासी बनाने के लिए गलत काम किए हैं. घुसपैठियों के लिए रातों रात कागजात बनाए गए.
सारठ में पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इनके कारण आपका रोजगार छीना जा रहा है. पीएम ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने कोर्ट में कहा कि झारखंड में कोई घुसपैठ नहीं हुई है. पीएम ने कहा एनडीए की सरकार बनी तो वे संथाल में रोटी बेटी और माटी से कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नेता हमारी बहन बेटियों को गाली देते हैं. उन्होंने सीता सोरेन का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने इनके बारे में भद्दी बातें कहीं. ये उसलिए होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी सरकार है उन्हें कुछ नहीं होगा. यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. आज भी कांग्रेस देश की राष्ट्रपति का अपमान करने से नहीं चूकती है.