दुर्ग: दुर्ग के सिटी कोतवाली इलाके में एक पुजारी पर बच्चों से अननेचुरल सेक्स का आरोप लगा है. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुजारी शिवनाथ नदी के किनारे एक श्मशान घाट में पूजा पाठ और दाह संस्कार का कार्य किया करता है. कुछ महिलाओं ने पुजारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस कंप्लेन में महिलाओं ने बच्चों से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप पुजारी पर लगाया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने केस की जांच शुरू की और पुजारी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
चॉकलेट और मोबाइल गेम का देता था लालच: पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी पुजारी बच्चों को चॉकलेट, मोबाइल और खाने का लालच देकर अपने घर में बुलाता था और उनके साथ अननेचुरल सेक्स करता था. हमेशा उसके घर में मोहल्ले के 6 से 7 बच्चे इसी लालच में रहते थे. दो दिन पहले कई महिलाएं पुजारी के घर जा पहुंची. उसके बाद महिलाओं ने बच्चों को डांटकर पूछा तो सभी मासूमों ने पूरी बात का खुलासा कर दिया. उसके बाद महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.