दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति मुर्मू ने की मैक्रों की मेजबानी, बोलीं- 'साझेदारी की ताकत भविष्य की यात्रा उज्जवल करेगी' - मुर्मू ने की मैक्रों की मेजबानी

Murmu hosts French counterpart : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे. शाम को वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल हुए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अवसर पर कहा कि पूरा विश्वास है कि हमारी मित्रता की सहजता और हमारी साझेदारी की ताकत हमारे भविष्य की यात्रा को उज्जवल करेगी.

President Murmu hosts French counterpart Macron
राष्ट्रपति मुर्मू ने की मैक्रों की मेजबानी

By ANI

Published : Jan 26, 2024, 10:17 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 10:28 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में एक स्वागत समारोह की मेजबानी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्वागत समारोह में भाग लेने वाले कई गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे. रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेश धनखड़, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'आज हम दुनिया के सामने एक साथ खड़े हैं. दो महान गणतंत्र, जिनका मानव प्रगति में विशिष्ट योगदान है. जो विचारों में स्वतंत्र, नीतियों में जिम्मेदार और दुनिया की जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी मित्रता की सहजता और हमारी साझेदारी की ताकत हमारे भविष्य की यात्रा को उज्जवल करेगी.'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'ये कई मायनों में एक ऐतिहासिक और यादगार क्षण है. शायद ही ऐसा कभी हुआ होगा कि दो देशों के नेता लगातार एक-दूसरे के देशों के राष्ट्र समारोह में मुख्य अतिथि रहे... आज ही के दिन भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के दो साल बाद विश्व का सबसे बड़ा हस्तलिखित संविधान लागू किया था...'

राष्ट्रपति ने कहा कि 'खानपान के मामले में हम अपनी-अपनी विशेषताओं से एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं. जिस तरह फ्रांस में प्राचीन भारतीय भाषा और वैदिक अध्ययन के दिग्गज विद्वान हैं, उसी तरह भारतीय छात्रों में फ्रांसीसी भाषा बहुत लोकप्रिय है. सिनेमा की तरफ देखें तो वहां भी भारत और फ्रांस जुड़े हुए हैं... '

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि 'यह बेहद खुशी की बात है कि हम यहां हैं और अपनी पूर्व राजकीय यात्रा के पांच साल बाद और आपके जी 20 की सफलता के पांच महीने बाद वापस आ रहे हैं, हम इस तरह के एक महत्वपूर्ण दिन का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.'

लोकसभा अध्यक्ष ओएम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और धर्मेंद्र प्रधान भी राष्ट्रपति भवन के सुसज्जित और अच्छी रोशनी वाले सामने के प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल हुए. स्वागत समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू को अन्य गणमान्य व्यक्तियों से अपने फ्रांसीसी समकक्ष का परिचय कराते हुए देखा गया. समारोह में राष्ट्रपति ने विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से भी बातचीत की.

ये भी पढ़ें

राष्ट्रपति मुर्मू ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, मैक्रों बने भव्य समारोह के गवाह

Last Updated : Jan 26, 2024, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details