राष्ट्रपति मुर्मू ने दी रक्षाबंधन की बधाई, कहा- 'समाज महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का ले संकल्प' - President Wishes Raksha Bandhan - PRESIDENT WISHES RAKSHA BANDHAN
रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूरे देश को भाई-बहन के इस त्योहार की बधाई दी. इसके अलावा पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं.
नई दिल्ली: पूरा देश जब सोमवार को रक्षा बंधन मना रहा है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाई-बहन के बीच के बंधन को मनाने वाले इस त्यौहार पर शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि यह त्यौहार सभी बहनों और बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना पैदा करता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार सभी बहनों और बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना पैदा करता है."
उन्होंने नागरिकों से समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प लेने का भी आग्रह किया. पोस्ट में आगे लिखा गया कि "मैं चाहती हूं कि इस त्यौहार के दिन सभी देशवासी हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प लें." वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रक्षा बंधन के अवसर पर लोगों को बधाई दी तथा सभी की खुशी और समृद्धि की प्रार्थना की.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि "भाई-बहन के बीच असीम प्रेम के प्रतीक त्योहार रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए." केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शुभकामनाएं दीं और सभी की खुशी और समृद्धि की प्रार्थना की.
शाह ने एक्स पर पोस्ट किया कि "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह के इस पर्व पर मैं सभी की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना करता हूं." रक्षा बंधन, जिसे आमतौर पर राखी के नाम से जाना जाता है, इस साल सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जा रहा है.