हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

रेवाड़ी में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी, 15 को होगी फाइनल रिहर्सल - रेवाड़ी एम्स का शिलान्यास

Foundation Stone Rewari AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. करीब 90 एकड़ में कार्यक्रम की भव्य तैयारी की गई है. 15 फरवरी को फाइनल रिहर्सल की जायेगी.

PM Modi Rewari Visit
Foundation Stone Rewari AIIMS

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2024, 9:11 PM IST

रेवाड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी आ रहे हैं. इस दौरान पीएम रेवाड़ी एम्स का शिलान्यास रखेंगे. प्रधानमंत्री 16 फरवरी को रेवाड़ी के भालकी माजरा गांव में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर पिछले एक सप्ताह से तैयारी जोरों पर चल रही है. अब तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और 15 फरवरी को फाइनल रिहर्सल की जायेगी.

नायब सैनी ने लिया जाजया- पीएम की रैली स्थल का जायजा लेने के लिए बुधवार को हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी पहुंचे. पीएम का विशेष सुरक्षा दल भी रेवाड़ी पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद की गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को रेवाड़ी पहुंचकर माजरा एम्स की साइट का निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल तौर पर भी कई जिलों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

पीएम की रैली के लिए करीब 89 एकड़ में इंतजाम किया गया है.

89 एकड़ में रैली स्थल- प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए भालकी माजरा गांव में वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाये गये हैं. वहीं पर तीन हेलीपैड भी बनाए गए हैं. रेवाड़ी रैली के लिए करीब 20 हजार कुर्सियां भी लगाई गई हैं. रेवाड़ी, बावल, नारनौल और महेंद्रगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. फिलहाल 71 एकड़ में 10 पार्किंग प्वाइंट बनाए गये हैं. जबकि चार एकड़ में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. 89 एकड़ में फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जमीन को साफ कर दिया गया है.

भीड़ के लिए बसों का इंतजाम- इस कार्यक्रम में रेवाड़ी, नारनौल, नूंह और गुरग्राम जिले के सेवा योजना के लाभार्थी पहुंचेंगे. मुख्य स्टेज के साथ ही हरियाणा के 9 साल की विकास गाथा से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी. 14 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को लाने के लिए बसों की तेनाती हर गांव में भी की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रैली में लाया जा सके.

210 एकड़ में बन रहा एम्स- रेवाड़ी में 210 एकड़ में देश का 22वां एम्स बन रहा है. 2019-20 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने एम्स निर्माण की घोषणा की थी. हरियाणा की 76 विधानसभा में पीएम मोदी के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा. भाजपा रेवाड़ी के जरिए हरियाणा की 90 विधानसभाओं को कवर करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के रेवाड़ी दौरे को लेकर चंडीगढ़ में हुई हरियाणा बीजेपी की बैठक

ये भी पढ़ें-हरियाणा में AIIMS निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी, सीएम ने दिए परियोजना शुरू करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details