दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में NDRF की टीम ने गर्भवती महिला की बाढ़ के पानी में जान बचाई - Pregnant Woman rescued by NDRF

Pregnant Woman rescued by NDRF Team: बाढ़ के चलते गढ़चिरौली जिले के कई गांवों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एनडीआरएफ की टीम ने गांवों में जाकर लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया है. प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से 1,379 परिवारों के 5,849 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

ANI
महाराष्ट्र में बाढ़ के दौरान एनडीआरएफ की टीम (ANI)

By IANS

Published : Jul 27, 2024, 10:49 PM IST

गढ़चिरौली:महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कर्जेल्ली गांव में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम ने बाढ़ के पानी में फंसी एक गर्भवती महिला की जान बचाई है. अतिदुर्गम स्थान पर मौजूद गांव को चारों ओर से बाढ़ के पानी ने घेरा हुआ था. बाढ़ के पानी में सोनी आत्राम नामक गर्भवती महिला फंस गई थीं. सोनी की इस स्थिति के बारे में गांव की आशा वर्कर ने सीनियर अधिकारियों को सूचना दी.

सूचना के आधार पर प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने नाव के सहारे महिला को गांव के बाहर सुरक्षित निकाला और नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया. एनडीआरएफ की टीम बाढ़ से जूझ रहे महाराष्ट्र के गांवों में जाकर लोगों को बचाने का काम कर रही है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भी बाढ़ के कारण लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. जलस्तर बढ़ने से जिले की दर्जनों सड़क बंद हो गई हैं.

बाढ़ प्रभावित चिखली, आंबेवाडी और आरे गांव के लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. पंचगंगा के खतरे के निशान को पार करने पर पानी शहर के सुतारवाड़ा इलाके में घुसने लगा है, इसलिए यहां के नागरिक चित्रदुर्ग मठ की ओर पलायन करने लगे हैं. जिले की कई सड़क पानी के कारण अवरुद्ध हो गई हैं.

एनडीआरएफ की टीम ने गांवों में जाकर लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया है. प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से 1,379 परिवारों के 5,849 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. साथ ही प्रशासन ने 3,080 पालतू जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

ये भी पढ़ें:कर्नाटक में बारिश का कहर! बेलगावी में 13 पुल डूबे, KRS बांध से कावेरी नदी का छोड़ा गया पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details