मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से मंगलवार को वाशिम ट्रांसफर की गई आईएएस ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर की वॉट्सऐप चैट से कई नई जानकारियां सामने आई हैं. उन्हें कथित तौर पर पावर के दुरुपयोग के आरोप में ट्रांसफर किया गया था. पूजा खेडकर की वॉट्सऐप चैट से पता चला है कि 2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभालने से पहले एक अलग केबिन, घर, कार और स्टाफ की मांग की थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूजा खेडकर ने पुणे के जिला कलेक्टर आईएएस सुहास दिवासे से वॉट्सऐप पर ये डिमांड की थीं. बता दें कि पूजा खेडकर हाल ही में लाल बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल करने के कारण विवादों में घिर गई थीं.
जिला कलेक्टर से विशेष सुविधा की मांग
चैट से पता चला कि पूजा खेडकर ने कई बार जिला कलेक्टर से विशेष सुविधा की मांग की थी. 3 जून, 2024 को जॉइनिंग से पहले पूजा कलेक्टर से एक केबिन और वाहन मांगा. इस पर उन्हें बताया गया कि ट्रेनी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें इस तरह की सुविधाएं नहीं मिल सकती. हालांकि, उन्हें आवास प्रदान किया जाएगा.